Saif Ali Khan Attack Case: सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे संजू बाबा, जाना दोस्त का हाल

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे संजू बाबा, जाना दोस्त का हाल



सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
– फोटो : इंस्टाग्राम और एक्स

विस्तार


सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। सोमवार को अभिनेता संजय दत्त भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने लीलावती अस्पताल पहुंचे। संजय दत्त को अस्पताल में जाते हुए देखा गया। 

Trending Videos

सैफ से मिले संजू बाबा

अस्पताल पहुंचकर संजय दत्त ने सैफ अली खान से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। सैफ अली और संजय दत्त ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को अक्सर कई बार साथ देखा जाता है। फिलहाल सैफ अपनी चोटों से उबर रहे हैं। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभिनेता को एक और दिन निगरानी में रखा जाएगा और उन्हें छुट्टी देने का फैसला अगले एक से दो दिनों में किया जाएगा।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Saif Ali Khan: हमले के बाद बिल्डिंग के गार्डन में छिपा रहा सैफ अली खान का हमलावर, पुलिस ने किए कई खुलासे

पैपराजी पर भड़कीं करीना

वहीं, दूसरी ओर सोमवार को अभिनेत्री करीना कपूर ने पैपराजी को उनके बांद्रा स्थित घर का वीडियो शूट करने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अब इसे बंद करो, दया रखो… भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो।” हालांकि, कुछ ही मिनटों में उन्होंने यह पोस्ट हटा ली। 

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:  Saif Ali Khan: टीवी पर अपनी फोटो देख घबराया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, बचने के लिए बनाई ये योजना

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सैफ अली खान पर उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने सैफ पर चाकुओं से कई वार किए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई। कथित तौर पर आरोपी शहजाद चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में दाखिल हुआ था। हमलावर की बहस सबसे पहले घर में आया से हुई। इसके बाद शोर सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से वार कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *