अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। आरोपी का दावा है कि वह इस मामले में निर्दोष है और उसके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर एक ‘काल्पनिक कहानी’ है।
Trending Videos

2 of 2
जेल में बंद है आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम
सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित 12वीं मंजिल पर अपार्टमेंट में चाकू से कई हमले किए गए थे। अभिनेता गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई थी। वे कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद ठाणे से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (30) को गिरफ्तार किया। वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।