Saiyaara: इस साल बॉलीवुड में इन फिल्मों ने की धुआंधार ओपनिंग, ‘सैयारा’ ने किस नंबर पर बनाई जगह?

Saiyaara: इस साल बॉलीवुड में इन फिल्मों ने की धुआंधार ओपनिंग, ‘सैयारा’ ने किस नंबर पर बनाई जगह?



बॉलीवुड के लिए साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर अब तक मिला-जुला रहा है। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा, वहीं कईं बड़े बजट की फिल्में औंधे मुंह गिरी है। मोहित सूरी की हालिया रिलीज ‘सैयारा’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है, जो 18 जुलाई को रिलीज होकर ‘टॉप 5’ में जगह बनाने में सफल रही है। आइए जानते हैं 2025 की अब तक की पांच सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों के बारे में।




Trending Videos

top 5 highest opening bollywood films 2025 box office report chhava sikandar housefull 5 saiyara raid 2

छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @vickykaushal09


छावा 

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक ‘छावा’ के नाम रहा है। विक्की कौशल की ये फिल्म एक ऐतिहासिक गाथा पर बेस्ड है, जिसमें मराठा वीरता और संघर्ष को बड़े पर्दे पर दमदार तरीके से पेश किया गया है। फिल्म को न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने 600 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर पार किया है।

 


top 5 highest opening bollywood films 2025 box office report chhava sikandar housefull 5 saiyara raid 2

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सिकंदर

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को भले ही क्रिटिक्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया ना मिली हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा खासा आकंड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे, जिसने इसे अब तक साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बनाया।

 


top 5 highest opening bollywood films 2025 box office report chhava sikandar housefull 5 saiyara raid 2

हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया


हाउसफुल 5 

कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म की स्टारकास्ट, पंचलाइन डायलॉग्स और फुल-ऑन ह्यूमर ने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में सफलता हासिल की है। पहले दिन इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की।

 


top 5 highest opening bollywood films 2025 box office report chhava sikandar housefull 5 saiyara raid 2

सैयारा फिल्म का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला, ब्यूरो


सैयारा

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर टॉप ओपनर्स में जगह बनाई। फिल्म का म्यूजिक पहले से ही हिट हो चुका था, जिसका फायदा थिएट्रिकल रन में भी मिला। मोहित सूरी की सिग्नेचर इमोशनल स्टोरीटेलिंग और लव-हेट ड्रामा को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *