अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म हर दिन एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर रही है। ‘सैयारा’ के सफल होते ही इसकी तुलना साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की जा रही है। अब इस तुलना पर ‘कहो ना प्यार है’ की अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैंने नहीं देखी है अभी फिल्म
जब पैपराजी ने अमीषा पटेल से ‘सैयारा’ की ‘कहो ना प्यार है’ से तुलना को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैंने अहान और अनीत की फिल्म नहीं देखी है, न ही मेरे किसी दोस्त या मेरे जानने वाले किसी ने इसे देखा है। इसलिए फिल्म पर टिप्पणी करना गलत होगा। लेकिन हां, मैं भी यह तुलना देख रही हूं। ये अभी से नहीं, बल्कि फिल्म रिलीज होने से पहले से ही सोशल मीडिया और पीआर टीमें पहले से ही इसकी तुलना ‘कहो ना प्यार है’ से कर रही थीं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि अहान और अनीत दोनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे। अमीषा ने कहा कि ‘कहो ना प्यार है’ बॉलीवुड में एक बेंचमार्क बनी हुई है। देखा जाए तो 25 साल बाद किसी नए कलाकार की लव स्टोरी को उस कल्ट फिल्म से कंपेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01)
‘कहो ना प्यार है’ ने सेट किया बेंचमार्क
अमीषा ने आगे कहा कि मैं बस इतना कह सकती हूं कि जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, तो हम रातोंरात इंटरनेशनल क्रश बन गए थे और हम सेंसेशन बन गए थे। उस समय हमारी कोई तुलना नहीं थी। अब 25 साल बाद अगर किसी डेब्यू लव स्टोरी की तुलना आखिरकार ‘कहो ना प्यार है’ से की जा रही है, तो यह दर्शाता है कि हमारी फिल्म किस तरह का बेंचमार्क बन गई है। मैं बहुत आभारी हूं कि ‘कहो ना प्यार है’ वह बेंचमार्क है जिससे तुलना की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ेंः Shraddha Kapoor on Saiyaara: श्रद्धा कपूर ने देखी अहान-अनीत की फिल्म, बोलीं- ‘सैयारा’ से आशिकी हो गई मुझे
अहान और अनीत को अमीषा ने दीं शुभकामनाएं
इससे पहले अमीषा पटेल ने ‘सैयारा’ के कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा का फिल्मों में स्वागत करने के लिए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘सैयारा’ की जोड़ी अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं। आप आगे भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें। ‘कहा ना प्यार है’ हमेशा चमकती रहे, फिल्मों में आपका स्वागत है।