फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया कीर्तिमान रच रही है। शुक्रवार 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग लेते हुए तीसरे ही दिन अपना बजट निकाल लिया। मोहित सूरी की इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक्टिंग की दुनिया में बोहनी की है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इस फिल्म ने ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘RRR’ के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।

2 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
कमाई में गिरावट के बावजूद दबदबा कायम
फिल्म ‘सैयारा’ 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेते हुए शानदार शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया। बात करें कल गुरुवार सातवें दिन की कमाई की तो कल इसका इंडिया नेट कलेक्शन 19 करोड़ रुपये रहा। आज शुक्रवार को कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। मगर, अब भी दोहरी संख्या में कलेक्शन किया है।

3 of 5
‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया
‘RRR’ को दे डाली टक्कर
शुरुआती आंकड़ों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को इस फिल्म ने 13.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 185.87 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने आठवें दिन की कमाई के मामले में रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को धूल चटा दी है। फिल्म ‘RRR’ ने आठवें दिन 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से यह मामूली अंतर से पीछे है, जिसने आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपये कमाए थे।

4 of 5
सैयारा
– फोटो : इंस्टाग्राम
वर्ल्डवाइड भी दिखाया करिश्मा
फिल्म ‘सैयारा’ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी डंका पीट रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह साल 2025 में रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है। पहले नंबर पर विक्की कौशल की ‘छावा’ है, दूसरे पर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और तीसरे नंबर पर ‘सैयारा’ आ गई है। इसने ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ को पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्डवाइड कमाई में इस साल की टॉप 5 फिल्में ये हैं:
फिल्म | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
छावा | 797.34 करोड़ रुपये |
सितारे जमीन पर | 257.88 करोड़ रुपये |
सैयारा | 255.65 करोड़ रुपये |
रेड 2 | 243.06 करोड़ रुपये |
हाउसफुल 5 | 238.09 करोड़ रुपये |

5 of 5
सैयारा गाने का एक दृश्य
– फोटो : यूट्यूब
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जल्द लगेगा दोहरा शतक
‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जल्द ही दोहरा शतक जड़ देगी। उम्मीद है कि वीकएंड में फिल्म 200 करोड़ी बन जाए। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।