Salman Khan: तलाक को लेकर बॉलीवुड के भाईजान ने बताया कड़वा सच, कपिल के शो से वायरल हुआ वीडियो

Salman Khan: तलाक को लेकर बॉलीवुड के भाईजान ने बताया कड़वा सच, कपिल के शो से वायरल हुआ वीडियो


‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। लेकिन शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता ने आज के समय में आए दिन तलाक और रिश्तों में तकरार की खबरों को लेकर टिप्पणी की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos

छोटी-छोटी बातों पर हो जाता है तलाक

सोशल मीडया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान ने कहा, ‘पहले लोग एक दूसरे के लिए त्याग करते थे और उन्हें समझते थे। अब रात को एक टांग आ जाती है तो उस पर तलाक हो जाता है। खर्राटे ले लेते हैं तो तलाक हो जाता है। छोटी-छोटी बातों पर लोग तलाक का फैसला ले लेते हैं। इतना ही नहीं, उसके बाद वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती हैं।’  अभिनेता के इतना कहने पर शो में मौजूद अर्चना पूरन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू खूब ठहाके लगाते नजर आते हैं। 

नेटिजंस की आ रहीं प्रतिक्रियाएं

सलमान खान के इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शंस आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सिकंदर भाई ने करारा जवाब दिया है। वहीं एक यूजर ने बोला कि अभिनेता अपने करियर के शुरुआत से ही  अपने विचारों को लेकर स्पष्ट रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी समझदार होने का दिखावा नहीं किया। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि सही है आजकल के विवाह और रिश्ते ऐसे ही हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Kannappa: नास्तिक ‘कन्नप्पा’ के शिव भक्त बनने की कहानी दिखाता है फिल्म का ट्रेलर, अक्षय कुमार बने महादेव

कब आ रहा कपिल शर्मा शो का नया सीजन?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस शो में इस बार सुनील ग्रोवर, कृष्णा, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू नजर आने वाले हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *