बॉलीवुड की डांस सेंसेशन और ‘एबीसीडी’ फेम एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करके फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। अब लॉरेन मुंबई लौट चुकी हैं और अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में अब उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सुपरस्टार सलमान खान की मां उनके डांस की दीवानी थीं और इस बात की जानकारी खुद सलमान ने उन्हें दी थी।
लॉरेन ने शेयर किया सलमान के साथ का किस्सा
अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स और ग्लैमरस लुक्स के लिए फेमस लॉरेन ने ‘फिल्मी ग्यान’ से बातचीत में बताया कि ये किस्सा तब का है जब वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में परफॉर्म कर रही थीं। एक एपिसोड के दौरान शूटिंग के बीच एक ब्रेक में उनकी सलमान खान से मुलाकात हुई। वहीं पर सलमान ने उनसे कहा कि उनकी मां उन्हें बहुत पसंद करती हैं और खास तौर पर लॉरेन के डांस की फैन हैं।
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
ये खबर भी पढ़ें: Naseeruddin Shah: ‘सरदार जी 3’ विवाद पर नसीरुद्दीन शाह ने किया दिलजीत का समर्थन, बोले- ‘वो गंदी राजनीति का..’
लॉरेन के डांस की दीवानी थीं सलमान की मां
लॉरेन ने ये किस्सा बहुत एक्साइटेड होते हुए सुनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें उस वक्त बेहद सम्मानित और खास महसूस हुआ क्योंकि किसी सुपरस्टार की मां का इस तरह से तारीफ करना उनके करियर का एक यादगार पल बन गया। लॉरेन ने ये भी बताया कि उस दौरान वो खुद भी इस बात से हैरान थीं कि एक ऐसे परिवार से सराहना मिल रही है जो बॉलीवुड में खुद एक प्रतिष्ठित नाम है।
लॉरेन ने बॉयफ्रेंड संग की शादी
लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी की है और वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को भी खुलकर एंजॉय कर रही हैं। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड से थोड़ी दूरी बनाई है, लेकिन उनके पुराने प्रोजेक्ट्स और डांस वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने शुरुआती करियर के संघर्ष, भारत आने का अनुभव और इंडियन कल्चर को अपनाने की यात्रा पर भी बात की। लॉरेन ने बताया कि भारत ने उन्हें कभी पराया महसूस नहीं कराया, बल्कि यहां की जनता ने उन्हें हमेशा खुले दिल से स्वीकारा।
दिलजीत-बादशाह संग भी कर चुकीं काम
जहां एक तरफ इंडस्ट्री में विदेशी कलाकारों को टिक पाना मुश्किल होता है, वहीं लॉरेन ने अपनी मेहनत, डेडिकेशन और डांसिंग टैलेंट से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘एबीसीडी’, ‘झलक दिखला जा’ और कई म्यूजिक वीडियो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। वो रैपर बादशाह के एक गाने ‘मर्सी’ में भी काम कर चुकी हैं।