1 of 5
सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने परिवार के साथ जामनगर में फिर से अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखे। इस वीडियो में वह अपनी बहन अर्पिता की बेटी आयत के साथ केक काटते हुए नजर आए। अर्पिता की बेटी का जन्मदिन भी सलमान खान के जन्मदिन वाले दिन ही आता है।

2 of 5
जामनगर में सलमान के जन्मदिन का जश्न
– फोटो : इंस्टाग्राम
जामनगर में जमा हुआ परिवार
27 दिसंबर को हो पूरा खान परिवार जामनगर के लिए रवाना हुआ था। अब सलमान खान की पूरी फैमिली को उनका और अर्पिता की बेटी आयत का जन्मदिन मनाते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। सभी आयत और सलमान के लिए जन्मदिन का गाना गाए रहे हैं।

3 of 5
सलमान खान का जन्मदिन का जश्न जामनगर में
– फोटो : इंस्टाग्राम
सेलिब्रेट करते नजर आए जन्मदिन
सलमान का यह जन्मदिन का सेलिब्रेशन काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। परिवार के सभी सदस्य काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस सेलिब्रेशन इवेंट पर एक जगह पर लव यू भाईजान भी लिखा हुआ नजर आया।

4 of 5
यूलिया वंतूर ने साझा किया सिकंदर का टीचर पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@vanturiulia
सिकंदर टीचर को यूलिया वंतूर ने किया साझा
28 दिसंबर को सलमान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का टीचर भी रिलीज हुआ है। इसे उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है- ‘सिकंदर यहां है।

5 of 5
सिकंदर टीजर
– फोटो : यूट्यूब:@NadiadwalaGrandson
सिकंदर की झलक देख फैंस हुए दीवाने
‘सिकंदर’ का टीचर देखकर सलमान खान के फैंस भी काफी खुश हैं। अपने पसंदीदा एक्टर को एक बार फिर से एक्शन जॉनर में देखकर दर्शक उत्साहित हैं। इस फिल्म के टीचर में सलमान खान एक डायलॉग बोलते हुए नजर आए- ‘बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।’ इसके बाद से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे हैं कि इस डायलॉग के जरिए सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई को संदेश देना चाहते हैं। कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।