Salman Khan: फिल्म ‘भारत’ से आखिर क्यों डिलीट हुआ था वरुण धवन और सलमान का सीन? असिस्टेंट डायरेक्टर ने खोला राज

Salman Khan: फिल्म ‘भारत’ से आखिर क्यों डिलीट हुआ था वरुण धवन और सलमान का सीन? असिस्टेंट डायरेक्टर ने खोला राज


साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में एक मजेदार कैमियो शूट किया गया था, जिसमें वरुण धवन भी नजर आने वाले थे। इस सीन में सलमान खान भी दिखाई देने वाले थे। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची, तो दर्शकों ने देखा कि यह सीन कहीं मौजूद ही नहीं है। उस वक्त से ही फैंस यह सोचकर हैरान थे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। अब फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर रवि छाबड़िया ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।

निर्माता के फैसले पर हटा दिया गया कैमियो

‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम करने वाले रवि छाबड़िया ने हाल ही में ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि भारत से वरुण धवन का कैमियो हटाने का फैसला निर्माताओं का था। उन्होंने कहा कि यह सीन शूट तो किया गया था लेकिन फिल्म की फाइनल कटिंग के समय इसे बाहर निकाल दिया गया। यह पूरी तरह निर्माता अतुल अग्निहोत्री का फैसला था।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

ये खबर भी पढ़ें: Surveen Chawla: ‘अचानक दो ड्रैकुला दांत निकल आए’, सुरवीन चावला को बाली में हुआ ‘भूतिया’ अनुभव

कैसा था वो हटाया गया सीन?

रवि ने कैमियो सीन के बारे में भी दिलचस्प जानकारी साझा की। यह सीन उस हिस्से में फिल्माया गया था जब सलमान खान का किरदार मध्य-पूर्व के तेल क्षेत्र में काम कर रहा होता है। इसी दौरान वरुण धवन की एंट्री होती है और दोनों सितारों के बीच एक हल्की-फुल्की नोकझोंक दिखाई जाती है। सीन में दोनों कलाकार बाजुओं की ताकत आजमाते यानी पंजा लड़ाते नज़र आते। यह सीन फिल्म में एक मनोरंजक मोड़ लाने वाला था, लेकिन आखिर में इसे शामिल नहीं किया गया।

सलमान-वरुण की खास बॉन्डिंग

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वरुण धवन सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम कहा है कि वो बचपन से ही सलमान को अपना सुपरस्टार मानते आए हैं। यही नहीं, सलमान भी वरुण को हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं। वरुण के पिता डेविड धवन और सलमान की जोड़ी ने ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नं.1’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यही वजह है कि सलमान और वरुण की दोस्ती फिल्मी दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय रही है।

दोबारा साथ आए दोनों सितारे

भले ही भारत में दोनों को साथ देखने का मौका दर्शकों को न मिला हो, लेकिन बाद में सलमान खान और वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए फिर से साथ आए। हालांकि वरुण की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और दर्शकों ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *