Salman Khan: ‘मैंने प्यार किया’ के 35 साल पूरे, सलमान खान के फैंस को तोहफा; सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज

Salman Khan: ‘मैंने प्यार किया’ के 35 साल पूरे, सलमान खान के फैंस को तोहफा; सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज



मैंने प्यार किया
– फोटो : इंस्टाग्राम @rajshrifilms

विस्तार


सलमान खान के प्रशंसकों के लिए उनके जन्मदिन के बाद एक और खुशखबरी सामने आ रही है। उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सिनेमाघरों में री-रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म अपनी 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिर से रिलीज की जा रही है। 

Trending Videos

सलमान की पहली लीड रोल फिल्म

‘मैंने प्यार किया’ 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई यह फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। यह सलमान की बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म थी और भाग्यश्री ने इस फिल्म से अभिनय में पहली फिल्म थी। “मैंने प्यार किया” में क्लास, दोस्ती, प्यार और पारिवारिक मूल्यों के विषयों को दिखाया गया था।

Salman Khan: जामनगर के लोगों से किस बात पर जलते हैं सलमान खान? ‘सिकंदर’ का वीडियो हो रहा वायरल

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

डायलॉग और गीत आज भी हैं यादगार 

फिल्म के संगीत और डायलॉग आज भी यादगार हैं। “दोस्ती का एक उसूल है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक यू” जैसे संवादों के कारण इसके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक है। प्रोडक्शन बैनर राजश्री प्रोडक्शंस ने फिल्म के रिलीज के 35 वर्ष पूरे होने के इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की और इसके री-रिलीज की घोषणा की। निर्माताओं ने लिखा  “एक ऐसी फिल्म जिसने प्यार के बारे में हमारा नजरिया बदल दिया। गहरी दोस्ती से लेकर जादुई रोमांस तक, ‘मैंने प्यार किया’ एक कालजयी क्लासिक है, जिसने लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। यह सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित उनकी पहली फिल्म है। जिसने हमें जीवन भर के लिए प्रेम और सुमन दिए।”

Sikandar: ‘सिकंदर’ के टीजर को मिल रहे प्यार से फिल्म के निर्माता गदगद, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट

ये गीत आज भी हैं मशहूर

‘मैंने प्यार किया’ के लगभग सभी गाने आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। जिसमें, ‘कबूतर जा जा जा’, ‘दिल दीवाना’, ‘आजा शाम होने आई’, और ‘आते जाते हंसते गाते’ जैसे गीत शामिल हैं। साउंडट्रैक रामलक्ष्मण द्वारा रचित था और बोल देव कोहली और असद भोपाली द्वारा लिखे गए थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *