Salman Khan: संगीत बिजलानी के बर्थ डे सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान, फैंस से की मुलाकात; देखें वायरल वीडियो

Salman Khan: संगीत बिजलानी के बर्थ डे सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान, फैंस से की मुलाकात; देखें वायरल वीडियो



किसी जमाने में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं संगीत बिजलानी आज यानी 9 जुलाई को जन्मदिन है। संगीत ने पैपराजी के साथ केक भी काटा है। साथ ही एक्ट्रेस ने बर्थ सेलिब्रेशन में अपने दोस्तों को भी बुलाया। इस खास मौके पर सलमान खान भी आए, वह अब संगीत बिजलानी के अच्छे दोस्त हैं।  

 




Trending Videos

Salman Khan Arrived At Sangeeta Bijlani Birthday Bash Video Goes Viral

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच
– फोटो : इंस्टाग्राम


टाइट सिक्योरिटी में सलमान की एंट्री

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच संगीत बिजलानी की बर्थ डे पार्टी में पहुंचते हैं। उनके चारों तरफ बॉडीगार्ड नजर आते हैं। कार से लेकर लिफ्ट तक बॉडीगार्ड सलमान की सिक्योरिटी में नजर आए।  


Salman Khan Arrived At Sangeeta Bijlani Birthday Bash Video Goes Viral

सलमान खान नन्हे फैन के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम


नन्हे फैन को देखकर खुश हुए भाईजान 

पार्टी में जाने से पहले सलमान की मुलाकात कुछ फैंस से भी हुई। इन्हीं फैंस में एक छोटा बच्चा भी शामिल था। जिसे देखकर सलमान खान काफी खुश नजर आए। कुछ देर सलमान खान ने उस बच्चे से बात की। मगर जैसे ही फैंस बड़ी संख्या में सलमान को घेरने लगने, बॉडीगार्ड ने उन्हें दूर कर दिया।  


Salman Khan Arrived At Sangeeta Bijlani Birthday Bash Video Goes Viral

संगीता बिजलानी ने पैपराजी संग काटा केक
– फोटो : इंस्टाग्राम


संगीत बिजलानी ने काटा केक 

संगीता बिजलानी ने पार्टी शुरू होने से पहले पैपराजी के साथ भी केक काटा। वह व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं। संगीता बिजलानी की उम्र इस वक्त 65 साल है। मगर संगीता को देखकर लगता नहीं है कि उनकी उम्र इतनी होगी। सलमान और संगीता 90 के दशक में कुछ साल तक रिलेशनशिप में थे। मगर बाद में इनकी राहें जुदा हो गईं। अब ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।  


Salman Khan Arrived At Sangeeta Bijlani Birthday Bash Video Goes Viral

‘बैटल ऑफ गलवां’
– फोटो : इंस्टाग्राम


गलवां फिल्म में आएंगे नजर 

सलमान खान के करियर फ्रंट की बात करें तो इन दिनाें वह फिल्म ‘गलवां’ को लेकर जबर्दस्त सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी हुआ। इसमें सलमान खान का चेहरा खून से लथपथ नजर आया। इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, इसके साथ कैप्शन लिखा था, ‘गलवां वैली’। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *