बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आखिरी बार ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आए थे। फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई और इसकी काफी आलोचना हुई। हालांकि, सलमान के फैंस अब उन्हें फिर से एक हिट फिल्म में उनके पुराने अंदाज में देखना चाहते हैं। अब सलमान की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस एक बार फिर सलमान खान को फिट रूप में पर्दे पर देखना चाहते हैं।
Trending Videos
‘रेस 3’ के को-स्टार के परिवार के साथ नजर आए सलमान
सुपरस्टार की जो ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उनमें सलमान दुबले-पतले काफी फिट नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस सलमान से एक बार फिर ‘वांटेड’ फिल्म वाले लुक में नजर आने की मांग कर रहे हैं। ये तस्वीरें ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ नजर आए साजन सिंह द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर साझा की गई हैं। इन तस्वीरों में सलमान साजन की फैमिली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सलमान क्लीन शेव लुक में ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। सबसे खास बात फोटो में उनका स्लिम फिट अवतार है। जिसको देखकर फैंस उत्साहित हैं।
जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, प्रशंसकों ने सलमान की तारीफों और अपनी मांगों से कमेंट सेक्शन को भर दिया। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सलमान प्लीज अपने बाल वैसे ही बढ़ाएं जैसे आपने ‘वांटेड’ में बढ़ाए थे। हम भी वैसा ही लुक चाहते हैं जिसमें पतला चेहरा हो।’
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘सलमान सर वाकई जवान दिख रहे हैं।’ एक और प्रशंसक ने लिखा, ‘सलमान बहुत अच्छे दिख रहे हैं।’ किसी और ने लिखा, ‘भाई वापस शेप में आ रहे हैं।’ एक यूजर ने सलमान को ‘हैंडसम हंक’ बताया है।