सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक साउथ निर्देशक ने सलमान खान को लेकर कहा कि वह शुरू से ही सलमान खान को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। जानिए क्या पूरा हुआ इस निर्देशक का सपना……
Trending Videos
2 of 5
फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे सलमान
– फोटो : इंस्टाग्राम@a.r.murugadoss
सलमान खान को जो निर्देशक अपनी फिल्म में शुरू से कास्ट करने का मन बना रहे थे वह कोई और नहीं बल्कि ‘सिकंदर’ फिल्म के निर्देशन ए आर मुरुगदास ही है। दरअसल, जब मुरुगदास सहायक निर्देशक हुआ करते थे, तो वह अक्सर फिल्म की शूटिंग देखने सेट पर जाया करते थे।
3 of 5
सलमान खान के स्टारडम से इंप्रेस हैं यह निर्देशक ए आर मुरुगदास
– फोटो : इंस्टाग्राम@a.r.murugadoss
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, यह वाक्या तब का है जब ए आर मुरुगदास एक बार चेन्नई के प्रसाद स्टूडियो में शूटिंग देखने गए थे। निर्देशक ने बताया, “मैं स्टूडियो के अंदर गया। मुझे नहीं पता था कि यह किस तरह की शूटिंग है। जब सबसे पहली बार मैंने श्रीदेवी मैम को देखा तो हैरान रह गया। फिर मैंने हीरो की पीठ देखी।”
सलमान को सिकंदर में कास्ट करके पूरा हुआ ए आर मुरुगदास का सपना
– फोटो : इंस्टाग्राम@a.r.murugadoss
ए आर मुरुगदास ने आगे कहा, “वह हीरो अपने बालों में कंघी कर रहा था। जब वह मुड़े तो वह कोई और नहीं बल्कि सलमान सर थे”। निर्देशक ने आगे कहा, “मैंने सलमान खान को उसी पल देखकर सोच लिया था कि मैं उन्हें एक दिन अपनी फिल्म में निर्देशित करूंगा’। आखिरकार, मुरुगदास ने सिकंदर में सलमान खान को कास्क करके अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है।
फिल्म सिकंदर में नजर आएगी सलमान-रश्मिका की जोड़ी
– फोटो : इंस्टाग्राम@a.r.murugadoss
फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है। इस फिल्म में दबंग खान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।