Site icon bollywoodclick.com

Salman Khan: ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान ने बच्चों के साथ खेली होली, फिल्म के लिए डबिंग करते भी दिखे भाईजान

Salman Khan: ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान ने बच्चों के साथ खेली होली, फिल्म के लिए डबिंग करते भी दिखे भाईजान



सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए कमर कस रहे हैं। बीते दिन छोटी होली के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ था। वहीं, अब भाईजान होली के रंगों में रंगे नजर आए। अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच सलमान खान ने ने फिल्म ‘सिकंदर’ के सेट पर बच्चों के साथ होली मनाने के लिए ब्रेक लिया। जश्न की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

 




Trending Videos

2 of 4

सिकंदर
– फोटो : यूट्यूब


सलमान ने सेट पर खेली होली

युवा अभिनेत्री अदीबा हुसैन ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ होली मनाने की झलकियां साझा कीं। तस्वीरों में सलमान बच्चों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी रंगों में सराबोर हैं और त्यौहार का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सबसे रंगीन होली। प्यार के रंग बिखेरें।’ प्रशंसकों ने सलमान के गर्मजोशी भरे हाव-भाव की प्रशंसा की और साथ ही फिल्म के लिए उत्साह भी व्यक्त किया।

Kriti Sanon: ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर होली खेलती दिखीं कृति सेनन, धनुष और आनंद एल राय के साथ साझा की तस्वीर  


3 of 4

सिकंदर 
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan


फिल्म के लिए सलमान ने की डबिंग

बाद में सलमान को अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया। ग्रे-सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने हुए अभिनेता ने बाहर खड़े पैपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बीते दिन सलमान ने ‘सिकंदर’ का एक दिलचस्प पोस्टर भी जारी किया था। नए लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “हैप्पी होली, मिलते हैं ईद पर।


4 of 4

सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम


फिल्म के कलाकार

इससे पहले निर्माताओं ने होली का खास गाना ‘बम बम भोले’ भी जारी किया था।  साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलमान के साथ यह रश्मिका की पहली फिल्म है। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है।

Chhaava Collection Day 29: पांचवें हफ्ते में भी दहाड़ रही ‘छावा’, 29वें दिन फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार 




Exit mobile version