Salman Khan: सेलेब्स की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल, सलमान से पहले इन एक्टर्स के भी घर में घुसे अंजान शख्स

Salman Khan: सेलेब्स की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल, सलमान से पहले इन एक्टर्स के भी घर में घुसे अंजान शख्स


Security concerns in Bollywood: भाईजान सलमान खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में अंजान शख्स के घुसने की घटना के बाद एक बार फिर सेलेब्स की सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है। इससे पहले भी कई बार एक्टर्स के घर पर ऐसी ही घटना को अंजाम दिया जा चुका है। 



सैफ अली खान, सलमान खान और शाहरुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम


loader



विस्तार


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में एक और चूक सामने आई है। हाल ही में उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अजनबियों ने घुसने की कोशिश की, जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फिल्मी सितारे के घर अंजान शख्स के घुसने या हमला करने की घटना हुई है।

Trending Videos

सलमान की सुरक्षा में लगी सेंध

20 मई को सुबह लगभग 9:45 बजे छत्तीसगढ़ के जितेंद्र कुमार सिंह नामक युवक ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की। उसने सुरक्षा गार्डों से मिलने की इच्छा जताई, लेकिन जब उसे एंट्री नहीं दी गई, तो उसने अपना फोन फेंक दिया। सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

21 मई की रात लगभग 3:30 बजे, मुंबई की ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। वह बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के फ्लैट तक पहुंच गई। सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

ये खबर भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान की सुरक्षा में चूक, दो दिन में घर में घुसे दो अंजान शख्स; गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *