Salman Khan Box Office Report: ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर ‘किक’ तक, कब-कब बॉक्स ऑफिस के ‘सिकंदर’ बने सलमान खान

Salman Khan Box Office Report: ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर ‘किक’ तक, कब-कब बॉक्स ऑफिस के ‘सिकंदर’ बने सलमान खान



सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है। फिल्म के तीन गाने अब तक आए हैं, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं।  माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचा सकती है। सलमान की लगातार हो रही चर्चा के बीच आइए जानते हैं कि उनकी किन पांच फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। 

Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: ‘किंगडम’ का दमदार थीम टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म




Trending Videos

Salman Khan Highest Grossing Movies Tiger Zinda Hai Bajrangi Bhaijaan Sultan Tiger 3 Kick

2 of 6

टाइगर जिंदा है
– फोटो : यूट्यूब


टाइगर जिंदा है


Salman Khan Highest Grossing Movies Tiger Zinda Hai Bajrangi Bhaijaan Sultan Tiger 3 Kick

3 of 6

बजरंगी भाईजान
– फोटो : सोशल मीडिया


बजरंगी भाईजान 

सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘बजरंगी भाईजान’ भी है। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस कमाई की वजह से फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान ने एक साधारण और नेकदिल इंसान का किरदार निभाया था। फिल्म में वह एक मासूम बच्ची को उसके परिवार से मिलाने की कोशिश करते हैं। फिल्म की भावनात्मक कहानी, सलमान की शानदार एक्टिंग और इसके सामाजिक संदेश ने इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों का भी प्यार दिलाया था।


Salman Khan Highest Grossing Movies Tiger Zinda Hai Bajrangi Bhaijaan Sultan Tiger 3 Kick

4 of 6

सुल्तान
– फोटो : सोशल मीडिया


सुल्तान

‘सुल्तान’ ने साल 2016 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने भारत में 300.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सलमान ने इसमें एक पहलवान की भूमिका निभाई थी, जो अपने करियर और निजी जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। अनुष्का शर्मा के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। 


Salman Khan Highest Grossing Movies Tiger Zinda Hai Bajrangi Bhaijaan Sultan Tiger 3 Kick

5 of 6

टाइगर 3
– फोटो : एक्स @taran_adarsh


टाइगर 3

यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त थी। यह साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान और कटरीना की जोड़ी एक बार फिर नजर आई थी। साथ ही, इसमें इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह अपनी पिछली फिल्मों जितनी कमाई नहीं कर पाई। फिर भी सलमान के एक्शन अवतार ने फैंस को थिएटर तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 285.52 करोड़ रुपये का कारोबार  किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *