Site icon bollywoodclick.com

Samantha Birthday: साउथ के फैन की जबरदस्त दीवानगी, बर्थडे पर बना डाला सामंथा का मंदिर

Samantha Birthday: साउथ के फैन की जबरदस्त दीवानगी, बर्थडे पर बना डाला सामंथा का मंदिर


कल यानी 28 अप्रैल को एक्ट्रेस सामंथा रूथ ने अपना जन्मदिन मनाया। फैंस ने भी सामंथा का जन्मदिन अलग-अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा के एक फैन द्वारा बनाया गया एक्ट्रेस का मंदिर चर्चा में आ गया। 

Trending Videos

मंदिर में रखी है सामंथा की प्रतिमा 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक्ट्रेस सामंथा का मंदिर दिख रहा है। इसी मंदिर में फैन ने एक्ट्रेस का 38वां जन्मदिन मनाया।  वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर लिखा है, ‘सामंथा का मंदिर’। अंदर जाने पर सामंथा की दो प्रतिमाएं दिखती हैं, इसमें से एक सुनहरे रंग की है।

ये खबर भी पढ़ें: Shubham Trailer: सामंथा रुथ प्रभु द्वारा निर्मित पहली फिल्म ‘शुभम’ का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कब देख सकेंगे आप

अनाथ बच्चों को पार्टी दी 

फैन ने सिर्फ एक्ट्रेस का मंदिर ही नहीं बनवाया है, इसके अलावा अनाथ बच्चों को पार्टी दी। अनाथ बच्चों के साथ सामंथा के बर्थ डे का केक भी काटा। जिस फैन ने यह मंदिर बनवाया है, उसका नाम तेनाली संदीप है। मीडिया से भी इस फैन ने बातचीत की। तेनाली कहता है, ‘मैं आंध्र प्रदेश से हूं। मैं सामंथा का बहुत बड़ा फैन हूं। पिछले तीन सालों से उनका जन्मदिन मना रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही यह मंदिर भी बनवाया था। हर साल मैं यह तय करता हूं कि सामंथा के जन्मदिन पर बच्चों को खाना खिलाऊं और केक काटूं। सामंथा ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Samantha: बॉलीवुड में डेब्यू किए बिना हिंदी सिने प्रेमियों के दिल पर राज करती हैं सामंथा, ये हैं 10 बड़ी वजह

सामंथा का करियर फ्रंट 

एक्ट्रेस सामंथा के करियर फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह एक वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में दिखीं, इसमें वरुण धवन भी थे। वह एक वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी कर रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी सामंथा की एक फिल्म इस साल रिलीज होगी। 

 

 



Exit mobile version