भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में बीते दिन आतंकवादियों ने वहां मौजूद टूरिस्टों पर हमला कर दिया, जिस कारण 26 मासूमों की जान चली गई। इस भयावह घटना ने लोगों का नींद उड़ा दी है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं अब कॉमेडियन समय रैना को भी इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है। जानिए समय रैना ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा।
पहलगाम हमले से समय रैना हुए हैरान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना सुन कॉमेडियन समय रैना दहल उठे और अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी पर कॉमेडियन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दर्दनाक हमले का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही समय रैना ने लिखा कि आज रातभर वह सो नहीं सके।
यह खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर अक्षय से लेकर संजय ने जाहिर किया गुस्सा, लेकिन अमिताभ क्यों हुए ट्रोल?
उन्हे ढूढ़ों और फांसी पर लटका दो
इस जघन्य अपराध पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें पीटीआई के स्रोतों द्वारा एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी गई है। इसके साथ मुनव्वर ने कैप्शन में लिखा, ‘उन्हें ढूढ़ों और फांसी पर लटका दो।’

यह खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आतंकवादी हमले से सहमी फिल्म इंडस्ट्री, आम्रपाली बोलीं- कब तक अपने ही देश में डर के जिएंगे
सिनेमा इंडस्ट्री के सितारों ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड और भोजपुरी के सितारों ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने दुख जताते हुए इस कायराना हमले का पुरजोर विरोध किया है। अक्षय कुमार, संजय दत्त, विक्की कौशल, आम्रपाली दुबे समेत कई सितारों ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।