Sanal Kumar Sasidharan: मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन पर केस दर्ज, अभिनेत्री को परेशान करने का आरोप

Sanal Kumar Sasidharan: मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन पर केस दर्ज, अभिनेत्री को परेशान करने का आरोप



सनल कुमार शशिधरन
– फोटो : एक्स

विस्तार


प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन पर एक प्रमुख अभिनेत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आज मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां एलमक्कारा पुलिस ने कथित पीछा करने, आपराधिक धमकी देने और मानहानि के लिए बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत ‘कायम’ फिल्म के निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *