Sandeepa Dhar: ‘मुझे 21 साल की दिखने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी की जरूरत…’, आखिर अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा?

Sandeepa Dhar: ‘मुझे 21 साल की दिखने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी की जरूरत…’, आखिर अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा?


हाल ही में अभिनेत्री संदीपा धर ने बोटॉक्स को सामान्य बताने पर आलोचना की है। उन्होंने कहा यह बहुत बड़ी बात है। नई अभिनेत्रियां आजकल अपने शरीर में कई तरह के बदलाव करा रही हैं, इसे उन्होंने जान को जोखिम डालना कहा है। जानिए आखिर क्या है पूरी खबर। 

Trending Videos

चेहरे की हर रेखा में कहानी है

अभिनेत्री संदीपा धर ने हाल ही में बोटॉक्स को सामान्य बताने के लिए आलोचना की है। उन्होंने कहा यह चीज युवा अभिनेत्रियों को बर्बाद कर रही है, इसके लिए वह कहीं से भी पैसा इकट्ठा करती हैं और इस प्रक्रिया से गुजरती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि इंडस्ट्री हमेशा एक्ट्रेस को एक खास तरह से दिखने की उम्मीद करता है। इस कारण वह सर्जरी करवाती हैं। संदीपा धर ने टेली चक्कर से बात करते हुए कहा कि जैसे-जैस वह बड़ी हो रही हैं, उन्हें लगता है कि चेहरे की हर रेखा में एक कहानी है, जिससे और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि 21 साल जैसी दिखने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह 21 की नहीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  L2 Empuraan: एडवांस बुकिंग में दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘एल 2 एम्पुरान’, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

कितने लोग ऑपरेशन टेबल पर मर जाते हैं?

संदीपा धर ने आगे बातचीत में एक एक्ट्रेस को निशाने पर लिया जिसने सर्जरी को सामान्य सी बात कही थी। उन्होंने कहा था, हां मैंने दो-तीन चीजें करवाई हैं। इसमें बड़ी बात क्या है?’। इस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने निराशा व्यक्त की और कहा कि यह एक ऑपरेशन है, जो गंभीर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आपको पता है कितने लोग ऑपरेशन के दौरान मर जाते हैं? इसे उन्होंने जीवन के लिए बहुत खतरा बताया है।

यह खबर भी पढ़ें: Tumko Meri Kasam Review: अदा और इश्वाक की जोड़ी का नहीं जमा रंग, खुद को दोहराते नजर आए अभिनेता अनुपम खेर

क्या है बोटॉक्स? 

बोटॉक्स एक तरीके का स्कीन ट्रीटमेंट प्लान होता है, जिसमें त्वचा की अनचाही झुर्रियों को कम किया जाता है। यह आजकल एक्ट्रेस अपनी उम्र से कम दिखने के लिए करवाती हैं।

संदीपा धर का वर्कफ्रंट

अभिनेत्री संदीपा धर ‘अभय’ और ‘माई’ जैसी वेब सीरीज से लोकप्रिय हैं। अभी हाल ही में वह एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘प्यार का प्रोफेसर’ में नजर आईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *