मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने शाइन टॉम चाको पर नशे में उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन उनपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और अब फिल्म निर्माता और अभिनेत्री सैंड्रा थॉमस ने इंडस्ट्री में ड्रग्स का इस्तेमाल होने की बात कही है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के मुताबिक फिल्म के बजट में ही इसके लिए अलग से राशि तक रखी जाती है।
Trending Videos
ड्रग्स के यूज पर किया खुलासा
जहां एक तरफ दर्शक फिल्मों को एक कला मानते हैं, वहीं पर्दे के पीछे चल रहा यह अंधेरा सच चौंका देने वाला है। सैंड्रा थॉमस ने ‘मनोरमा टीवी’ के साथ एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स के ‘सिस्टमेटिक’ यूज को लेकर जो बातें बताईं, उससे पूरे सिनेमा जगत में सनसनी फैल गई है।
ड्रग्स के लिए स्पेशल कमरे और बजट?
सैंड्रा का कहना है कि अब फिल्म के सेट पर बाकायदा ड्रग्स के इस्तेमाल के लिए अलग कमरों की व्यवस्था की जाती है। न सिर्फ ये, बल्कि फिल्मों के प्रोडक्शन बजट से ड्रग्स की खरीदारी तक की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इस चलन को जानते हैं लेकिन चुप रहते हैं क्योंकि उनका करियर इसी इंडस्ट्री पर निर्भर है। इस बातचीत में सैंड्रा ने यह भी कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि महिलाएं भी कर रही हैं। चाहे वे कलाकार हों, तकनीशियन हों या फिर कोई दूसरा, सभी इस बुराई में शामिल हैं।