Sanjay Dutt: संजय दत्त ने बताया क्या है ‘हाउसफुल 5’ की कहानी, बोले- फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने बताया क्या है ‘हाउसफुल 5’ की कहानी, बोले- फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात


अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेता ने ‘द भूतनी’ के बाद अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बात की और बताया कि वो कॉमेडी से लेकर एक्शन तक अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

Trending Videos

पहली बार हॉरर-कॉमेडी कर रहे संजू

‘द भूतनी’ के एक गाने के लॉन्च इवेंट में संजय दत्त शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने पहले कभी भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म नहीं की है। ‘द भूतनी’ मेरा पहला अनुभव है और यह अनुभव काफी अच्छा रहा और मुझे पसंद आया। हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘द भूतनी’ को पसंद करेंगे और सराहेंगे।”

एक्शन और कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त

इस दौरान संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्मों ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ को लेकर भी बात की। ये दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग जॉनर की हैं। इनके बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मैं हाउसफुल 5 कर रहा हूं, यह एक और क्रेजी कॉमेडी है। जबकि ‘बागी 4’ एक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिला।”

यह खबर भी पढ़ें: Castao Movie Review: सिस्टम से जूझती ईमानदारी की भावुक कहानी, सीबीआई से हारे अफसर को मिली ‘सुप्रीम’ जीत

‘हाउसफुल 5’ में नजर आएगी बड़ी कास्ट

‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा और कई कलाकार नजर आएंगे। यह एक क्रूज पर सेट की गई एक मर्डर मिस्ट्री बताई जा रही है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। जबकि ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है। यह एक एक्शन पैक्ड फ्रेंचाइजी है। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ हरनाज कौर संधू भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। ए हर्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़ें: Hania Aamir: पहलगाम हमले के बाद भारतीय प्रशंसक ने हानिया आमिर के लिए भेजा खास तोहफा, वीडियो हुआ वायरल

‘रेड 2’ से होगा ‘द भूतनी’ का मुकाबला

फिलहाल संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज को तैयार है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की ‘रेड 2’ से होगा। द भूतनी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *