सिनेमा की दुनिया में संजय दत्त एक मशहूर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। अभिनेता ने हाल ही में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अरशद वारसी का भी जिक्र किया। संजय दत्त और सलमान खान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। अब जानिए ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ एक्टर का सलमान-अरशद वारसी के साथ कैसा रिश्ता है।
संजय दत्त ने कहा- सलमान खान मेरे भाई हैं
संजय दत्त हाल ही में कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए। बातचीत के दौरान अभिनेता को सलमान खान की पुरानी तस्वीर दिखाई गई है। इस पर संजय दत्त ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ‘साजन’ फिल्म के समय की फोटो है। सलमान एक प्यारे इंसान हैं, मेरे लिए छोटे भाई जैसे हैं। मैं उनसे खुद को अलग नहीं कर सकता, वह मेरे भाई हैं।’ आपको बताते चलें कि संजय-सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘दस’, ‘साजन’, ‘चल मेरे भाई’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sanjay Dutt: संजय दत्त ने 72 करोड़ की प्रॉपर्टी को पहुंचाया सही जगह, महिला ने दान की थी अपनी जायदाद
अरशद वारसी पर क्या बोले संजय दत्त?
आगे बातचीत के दौरान संजय दत्त को अरशद वारसी के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई। इसे देख अभिनेता ने मुस्कुराते हुए बोला, ‘वह मेरे सर्किट हैं। सबसे शानदार लोगों में से एक। उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है और वह एक बहुत ही प्यारे और सच्चे दोस्त हैं।’ आपको बताते चलें कि दोनों ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म में एक साथ नजर आए थे, जिसमें अरशद वारसी ने सर्किट की भूमिका निभाई थी।
संजय दत्त का वर्कफ्रंट
संजय दत्त के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘द भूतनी’ में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता के साथ मौनी रॉय भी नजर आई थीं। इसके अलावा अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उन्हें रणवीर सिंह अभिनीत ‘धुरंधर’ में देखा जाएगा। बीते दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। वहीं संजय दत्त ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी में दिखेंगे।