Sanjay Dutt: 2025 में धमाल मचाने को तैयार संजय दत्त, दिखेगा भरपूर एक्शन-कॉमेडी का तड़का; देखें पूरी लिस्ट

Sanjay Dutt: 2025 में धमाल मचाने को तैयार संजय दत्त, दिखेगा भरपूर एक्शन-कॉमेडी का तड़का; देखें पूरी लिस्ट



संजय दत्त की ये आगामी फिल्में दर्शकों के लिए एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त डोज लेकर आ रही हैं। उनकी एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा की तरह फैंस को थिएटर तक खींचने के लिए काफी है। 2025 में संजय दत्त का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 




Trending Videos

Sanjay Dutt Upcoming Movies 2025 Baaghi 4 Dhurandhar The Raja Saab kd the devil

बागी 4
– फोटो : इंस्टाग्राम@tigerjackieshroff


एक्शन थ्रिलर फिल्म – बागी 4

रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025

निर्देशक- ए. हर्षा

कलाकार- टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू

बागी 4- साजिद नाडियाडवाला की मशहूर बागी फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी में संजय दत्त एक खूंखार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में उनका लुक काफी डरावना दिखा। इसमें वह खून से सने कपड़ों में एक लड़की को गोद में लिए चीखते नजर आए। पोस्टर के साथ कैप्शन था, “हर आशिक एक विलेन है,” जो उनके किरदार की गहराई को दर्शाता है। टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी टक्कर इस फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। 


Sanjay Dutt Upcoming Movies 2025 Baaghi 4 Dhurandhar The Raja Saab kd the devil

फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे संजय दत्त, रणवीर सिंह और आर माधवन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ranveersingh


एक्शन थ्रिलर फिल्म – धुरंधर

रिलीज डेट- 5 दिसंबर 2025

निर्देशक- सिद्धांत सचदेव

कलाकार-रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना

धुरंधर- इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में उनका स्वैग और स्टाइल देखकर फैंस उत्साहित हैं। यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म की पहली झलक आने के बाद लग रहा है कि यह एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी।


Sanjay Dutt Upcoming Movies 2025 Baaghi 4 Dhurandhar The Raja Saab kd the devil

वेलकम टू द जंगल
– फोटो : सोशल मीडिया


कॉमेडी फिल्म – वेलकम टू द जंगल

रिलीज डेट- 26 दिसंबर 2025

निर्देशक- अहमद खान

कलाकार- अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, और अन्य

वेलकम टू द जंगल- यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जो अपनी हास्य और मल्टी-स्टारर कास्ट के लिए जानी जाती है। हालांकि, कुछ समय पहले खबर आई थी कि संजय दत्त ने इस फिल्म से एग्जिट कर लिया है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं। फिल्म में संजय दत्त के मजाकिया अंदाज को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें कई सितारों को एक साथ देखा गया। 


Sanjay Dutt Upcoming Movies 2025 Baaghi 4 Dhurandhar The Raja Saab kd the devil

‘द राजा साब’
– फोटो : सोशल मीडिया


रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म- द राजा साब

रिलीज डेट- 5 दिसंबर 2025

निर्देशक- मारुति दसारी

कलाकार- प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल

द राजा साब- साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ संजय दत्त की यह फिल्म एक अनोखा मिश्रण है, जिसमें रोमांस, हॉरर, और कॉमेडी का तड़का होगा। संजय दत्त इसमें एक खूंखार विलेन का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म साउथ और बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगी। मंगलवार को संजय दत्त के 66वें जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *