साल 2014 में बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम पर फिल्म बनी थीं, इसमें उनके बॉक्सिंग चैंपियन बनने के सफर और संघर्ष को दिखाया गया। फिल्म में मैरी कॉम का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया। इस फिल्म को ओमांग कुमार ने निर्देशित किया था। फिल्म से निर्माता के तौर पर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी जुड़े थे।
मैरी कॉम 2 बनने के मिले संकेत
हाल ही में मैरी कॉम ने संजय लीला भंसाली के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। यह पोस्ट मैरी कॉम ने री-पोस्ट की है। पहले इस पोस्ट को चिराग खान ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया। इस पोस्ट पर एक मैसेज भी लिखा है, ‘जल्द ही एक बड़ी घोषणा होगी।’ इस मैसेज के बाद मैरी कॉम, संजय लीला भंसाली और हितेश चौधरी को टैग किया गया है।’ इस बात से कहीं ना कहीं संकेत मिलते हैं कि ‘मैरी कॉम 2’ को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि मैरी कॉम या संजय लीला भंसाली की तरफ से नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali: जब संजय लीला भंसाली के अपशब्द सुन सेट से भाग गए हर्ष लिंबाचिया, खुद सुनाया पूरा किस्सा
A post shared by Chirag Khan (@chiragkhanofficial)
प्रियंका चोपड़ा होंगी क्या फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका मुख्य भूमिका में थीं। अगर ‘मैरी कॉम 2’ बनती हैं तो क्या वो इसका हिस्सा होंगी। इन दिनों वैसे भी प्रियंका भारत में ही हैं। वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी29’ कर रही हैं। इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग के लिए वह अमेरिका से दक्षिण भारत पहुंची हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Heeramandi 2: हीरामंडी 2 को लेकर संजीदा शेख का खुलासा, बताया कैसा होगा संजय लीला भंसाली की सीरीज का दूसरा सीजन
फिल्म में ये कलाकार भी आए नजर
फिल्म ‘मैरी कॉम’ की बात करें तो इसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा सुनील थापा, दर्शन कुमार, लिन लैशराम, शिशिर शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म को मुंबई, मनाली और धर्मशाला जैसी जगहों पर फिल्माया गया था।