Sanjeev Kapoor: अपनी बायोपिक में इस अभिनेता को देखना चाहते हैं संजीव कपूर, दे चुके हैं 600 करोड़ी फिल्म

Sanjeev Kapoor: अपनी बायोपिक में इस अभिनेता को देखना चाहते हैं संजीव कपूर, दे चुके हैं 600 करोड़ी फिल्म






Trending Videos

Celebrity Chef Sanjeev Kapoor Talks about his Biopic Movie Plan in recent podcast

2 of 5

मसान
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


इस अभिनेता को माना बायोपिक के लिए उपयुक्त

बानी आनंद के पॉडकास्ट में संजीव कपूर ने अपने पुराने दोस्त और ताज होटल के सीईओ पुनीत चटवाल के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने विक्की कौशल का नाम लेते हुए कहा कि तब वह बॉलीवुड में ज्यादा मशहूर नहीं थे। उस समय संजीव ने उनकी फिल्म ‘मसान’ देखी थी, जिसने उन्हें काफी ज्यादा प्रभावित किया था। उन्होंने पुनीत से कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनी तो विक्की कौशल उनके किरदार के लिए सबसे सही होंगे। 

Suhana Khan: पैपराजी को देख क्यों घबरा गईं अनन्या पांडे-सुहाना खान? वीडियो वायरल


Celebrity Chef Sanjeev Kapoor Talks about his Biopic Movie Plan in recent podcast

3 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम- @akshaykumar


अक्षय कुमार भी हैं पसंद

संजीव ने पहले भी अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा की थी। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ एक बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि वह किसे अपने रोल में देखना चाहेंगे तो संजीव ने बिना झिझक अपने पुराने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अक्षय उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश कर सकते हैं। 


Celebrity Chef Sanjeev Kapoor Talks about his Biopic Movie Plan in recent podcast

4 of 5

संजीव कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम


बायोपिक का रहस्य बरकरार

संजीव ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बायोपिक के लिए कुछ बड़े सितारों से बात की थी, लेकिन उन्होंने उनके नाम नहीं बताए। इस प्रोजेक्ट को लेकर वह अभी भी रहस्य बनाए हुए हैं। क्या यह बायोपिक सचमुच बन रही है? यह सवाल अभी अनसुलझा है, लेकिन संजीव की बातों ने फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है। 


Celebrity Chef Sanjeev Kapoor Talks about his Biopic Movie Plan in recent podcast

5 of 5

विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल

विक्की कौशल हाल ही में फिल्म छावा में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वह इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक लव ट्रायएंगल फिल्म है, जो युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में दो सैन्य अधिकारियों के बीच रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा। मुंबई में शूट हो रही यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *