{“_id”:”67ba0cb57106f717450955c1″,”slug”:”bollywood-buzz-akshay-kumar-to-reprise-venkatesh-role-in-sankranthiki-vasthunnam-hindi-remake-2025-02-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sankranthiki Vasthunnam: ‘संक्रांतिकी वस्थुन्नम’ के रीमेक में कौन आएगा नजर? इस सुपरस्टार के नाम पर अटकलें तेज”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
पारिवारिक ड्रामा फिल्म है संक्रांतिकी वस्तुनम – फोटो : इंस्टाग्राम@venkateshdaggubati
विस्तार
तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म की कहानी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब यह फिल्म जल्द ही जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्म की सफलता के बाद अब यह खबरें आ रही हैं कि ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ को हिंदी में रीमेक किया जा सकता है। फिल्म निर्माता दिल राजू इस प्रोजेक्ट को लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वह इसे हिंदी में बना सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की रीमेक में अक्षय कुमार वेंकटेश के रोल में नजर आ सकते हैं। अगर रिपोर्ट्स के दावे सही साबित होते हैं तो यह एक और रीमेक होगी, जिसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे। इससे पहले भी वह साउथ की कई फिल्मी के रीमेक में नजर चुके हैं। इसनें ‘सरफिरा’, ‘राउडी राठौर’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
स्काई फोर्स में नजर आए थे अक्षय
अक्षय अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता और शानदार कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। ऐसे में अगर वह इस फिल्म में नजर आते हैं तो फैंस के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय को हाल ही में फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में कामयाबी हासिल की थी।