Sanoj Mishra: माेनालिसा को फिल्म देने वाले डायरेक्टर आठ दिनों तक कहां गायब थे? हर फिल्म से जुड़ जाता है विवाद

Sanoj Mishra: माेनालिसा को फिल्म देने वाले डायरेक्टर आठ दिनों तक कहां गायब थे? हर फिल्म से जुड़ जाता है विवाद



1 of 8

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को एक्टिंग ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है
– फोटो : अमर उजाला

डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों वायरल गर्ल मोनालिसा के चलते चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने महाकुंभ से वायरल हुई 16 साल की नाबालिग मोनालिसा को खोज निकाला और उन्हें अपनी अगली फिल्म में लीड रोल ऑफर कर दिया।

हालांकि, इसे लेकर अब वो विवादों में फंस गए हैं। उनके पूर्व साथी और फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने उन पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक यह है कि डायरेक्टर ने मोनालिसा को अपने जाल में फंसा लिया है।

इस खबर में जानिए कौन हैं सनोज मिश्रा, कैसे इनकी लगभग हर फिल्म से एक विवाद जुड़ा हुआ है और क्यों अगस्त 2024 में ये आठ दिनों के लिए गायब हो गए थे ?




Trending Videos

director sanoj mishra controversies who cast monalisa in his next manipur diaries

2 of 8

डायरेक्टर सनोज मिश्रा
– फोटो : facebook @ sanoj_mishra

भोजपुरी फिल्मों से शुरू किया करियर

फिल्म जगत में एक छोटा सा नियम है। अगर अच्छा काम करके सुर्खियां न बटोर पाओ तो या तो कुछ विवादित मुद्दा उठाकर उस पर फिल्म बना लो या फिर किसी से विवाद करके सुर्खियां बटोर लो। ऐसे ही एक डायरेक्टर हैं सनोज मिश्रा जो इन दिनों महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा के नाम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

वैसे तो सनोज ने अपने करियर की शुरुआत कुछ भोजपुरी फिल्में डायरेक्ट करके की थी। इन फिल्मों में रवि किशन से लेकर पवन सिंह जैसे भोजपुरी सिनेमा के बड़े कलाकार भी नजर आए थे पर फिर ये ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाने लगे जो विवादित रहे हैं।


director sanoj mishra controversies who cast monalisa in his next manipur diaries

3 of 8

फिल्म ‘लफंगे नवाब’
– फोटो : वीडियो ग्रैब

फिल्मों में अश्लील दृश्यों की भरमार

सनोज की एक दो फिल्में छोड़ दें तो बाकी फिल्मों में अश्लील दृश्यों की भरमार है। कहीं युवाओं को ड्रग्स लेते और शराब पीते दिखाया है तो कहीं युवाओं को गलत काम करते हुए पेश किया है। चाहे इनकी फिल्म ‘लफंगे नवाब’ हो, ‘शशांक’ हो या ‘गांधीगिरी’। इन सभी फिल्मों में ऐसे गंदे दृश्यों की भरमार रही है। इनके ट्रेलर देखें तो ऐसा लगता है जैसे कोई बी-ग्रेड फिल्म हो।


director sanoj mishra controversies who cast monalisa in his next manipur diaries

4 of 8

सनाेज मिश्रा की फिल्म ‘शशांक’ का पोस्टर
– फोटो : Instagram @ sanojmishra

सुशांत मामले पर बनाई फिल्म ‘शशांक’  

2023 में सनोज ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले को भुनाने की कोशिश की। उन्होंने इस मामले पर आधारित फिल्म ‘शशांक’ बनाई। इसके अलावा इनकी एक फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’ बीते 7 सालों में अटकी है। दो बार इसकी रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट हो चुकी है पर यह रिलीज नहीं हुई। 

इतना ही नहीं सनोज ने बाबरी विवाद पर भी एक फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ बनाई पर असल विवाद कुछ साल पहले ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की फिल्ममेकिंग के दौरान शुरू हुआ।


director sanoj mishra controversies who cast monalisa in his next manipur diaries

5 of 8

सनोज मिश्रा की फिल्में ‘काशी टू कश्मीर’ और ‘राम की जन्मभूमि’ के पोस्टर
– फोटो : Instagram @ Sanojmishra

जो फिल्म पर पैसा लगाते थे अब उन्हीं से पंगा

उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और फिल्ममेकर जीतेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने हाल ही में सनोज पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि, एक वक्त था जब सनोज और वसीम साथ मिलकर काम करते थे। वसीम ने सनोज की दो फिल्में ‘राम की जन्मभूमि’ और ‘द डायरी और वेस्ट बंगाल’ लिखी और प्रोड्यूस भी कीं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *