{“_id”:”67be0dee7acbcd8eee0b7109″,”slug”:”sanoj-mishra-filed-an-fir-against-five-men-for-defaming-him-over-film-with-maha-kumbh-viral-girl-monalisa-2025-02-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sanoj Mishra: सनोज मिश्रा ने पांच लोगों पर दर्ज कराई FIR, मोनालिसा की फिल्म को लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
निर्देशक सनोज मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराया है। इन लोगों पर आरोप है कि वह लोग निर्देशक को बदनाम और ‘महाकुंभ की वायरल गर्ल’ मोनालिसा भोसले वाली उनकी फिल्म को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
Trending Videos
आरोपी सनोज मिश्रा को कर रहे थे बदनाम?
अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, शिकायत में नामजद पांच लोगों ने मिश्रा पर फिल्म के बजट और अन्य मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने दावा किया कि सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित कोई भी फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई है और वह मोनालिसा भोसले का करियर बर्बाद कर देंगे।
सनोज मिश्रा ने पांच लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने उनकी छवि खराब करने के लिए एक ग्रुप बनाया है। निर्देशक ने कहा, “ये लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ झूठी और गलत खबरें फैला रहे हैं। वह नहीं चाहते कि मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ बने।” अधिकारी ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।
वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फिल्म बना रहे निर्देशक
हाल ही में सनोज मिश्रा ने वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म बनाने की घोषणा की थी। मोनालिसा प्रयागराज में ‘महाकुंभ मेले’ से सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा में आईं। इसके बाद निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनके साथ फिल्म बनाने की घोषणा की है।