{“_id”:”67c20248c60ff7b5c6083413″,”slug”:”tv-actress-sara-khan-become-producer-talk-about-new-song-at-her-banner-2025-03-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sara Khan: टीवी एक्ट्रेस सारा खान बनीं प्रोड्यूसर, सिंगल सॉन्ग के जरिए की एक नई शुरुआत”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
सारा खान – फोटो : इंस्टाग्राम-@ssarakhan
विस्तार
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस एक समय के बाद बतौर प्रोड्यूसर भी काम करने लगती हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस तले फिल्में बनाती हैं। इस लिस्ट में कृति सेनन और अनुष्का शर्मा जैसे नाम हैं। अब इन्हीं की राह पर टीवी एक्ट्रेस सारा खान भी चल पड़ी हैं, वह भी अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं।
अपने प्रोडक्शन तले नए गाने ‘डर डर जाऊं’ के बारे में सारा खान कहती हैं, ‘गना ‘डर डर जाऊं’ एक रोमांटिक ट्रैक है, इस गाने में प्यार के साथ डर जैसे इमोशन भी हैं। बतौर प्रोड्यूसर काम करने की यह गाना एक सही शुरुआत है।’ इस गाने में सारा के साथ कृष पाठक नजर आएंगे।
सारा खान सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में एक लंबे समय तक नजर आईं। आज भी वह इस सीरियल के कारण जानी जाती हैं। साथ ही ‘बिग बॉस 4’ के कारण भी वह चर्चा में आई थीं। लंबे समय तक वह इस रियालिटी शो में बनी रहीं। बाद में कंगना रनौत के रियालिटी शो ‘लॉकअप’ में भी दिखी थीं। इस साल सारा खान दो फिल्में कर रही हैं, एक है ‘शैला’ और दूसरी है ‘कैंप डिसेंट’। इन फिल्मों में सारा के किरदार काफी हटकर होने वाले हैं।