Sara Khan: टीवी एक्ट्रेस सारा खान बनीं प्रोड्यूसर, सिंगल सॉन्ग के जरिए की एक नई शुरुआत

Sara Khan: टीवी एक्ट्रेस सारा खान बनीं प्रोड्यूसर, सिंगल सॉन्ग के जरिए की एक नई शुरुआत



सारा खान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ssarakhan

विस्तार


बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस एक समय के बाद बतौर प्रोड्यूसर भी काम करने लगती हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस तले फिल्में बनाती हैं। इस लिस्ट में कृति सेनन और अनुष्का शर्मा जैसे नाम हैं। अब इन्हीं की राह पर टीवी एक्ट्रेस सारा खान भी चल पड़ी हैं, वह भी अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। 

Trending Videos

प्रोडक्शन तले बनाया एक गाना 

हाल ही में सारा खान बताया कि वह बतौर प्रोड्यूसर अब काम कर रही हैं। अपने बैनर तले एक सॉन्ग ‘डर डर जाऊं’ भी उन्होंने बनाया है। यह गाना सारा के दिल में एक खास जगह रखता है। वह इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये खबर भी पढ़ें: KKK 15: ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगे ये मशहूर सेलेब्रिटी, पार्टियों में बड़े स्टार्स के साथ आते हैं नजर 

 पहले प्रोजेक्ट में क्या खास है 

अपने प्रोडक्शन तले नए गाने ‘डर डर जाऊं’ के बारे में सारा खान कहती हैं, ‘गना ‘डर डर जाऊं’ एक रोमांटिक ट्रैक है, इस गाने में प्यार के साथ डर जैसे इमोशन भी हैं। बतौर प्रोड्यूसर काम करने की यह गाना एक सही शुरुआत है।’ इस गाने में सारा के साथ कृष पाठक नजर आएंगे।  

ये खबर भी पढ़ें:Mahira Sharma: प्यारी समझ गई…, किसका नाम पूछे जाने पर शरमाई माहिरा? नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट

आज भी बिदाई सीरियल से पहचानी जाती हैं सारा 

सारा खान सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में एक लंबे समय तक नजर आईं। आज भी वह इस सीरियल के कारण जानी जाती हैं। साथ ही ‘बिग बॉस 4’ के कारण भी वह चर्चा में आई थीं। लंबे समय तक वह इस रियालिटी शो में बनी रहीं। बाद में कंगना रनौत के रियालिटी शो ‘लॉकअप’ में भी दिखी थीं। इस साल सारा खान दो फिल्में कर रही हैं, एक है ‘शैला’ और दूसरी है ‘कैंप डिसेंट’। इन फिल्मों में सारा के किरदार काफी हटकर होने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *