Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जसबीर जस्सी, बोले- ‘सारे पाकिस्तानी गाने हटाओ, दोगलापन क्यों?’

Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जसबीर जस्सी, बोले- ‘सारे पाकिस्तानी गाने हटाओ, दोगलापन क्यों?’


पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की मच अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों विवादों के घेरे में है। वजह है फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग, जिसने न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, बल्कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) तक को कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है। इस पूरे मामले पर अब सिंगर जसबीर जस्सी खुलकर दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं।

Trending Videos

जसबीर जस्सी ने दी प्रतिक्रिया

इस विवाद पर पहली बार जसबीर जस्सी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सिर्फ एक फिल्म को निशाना बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी कलाकारों से समस्या है तो पहले यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म से सारे पाकिस्तानी गाने हटा दिए जाएं। उन्होंने कहा, ‘क्या आपको पता है कि भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के 80% गाने या तो पाकिस्तानी गानों से प्रेरित हैं या सीधे उनसे लिए गए हैं?’ जसबीर जस्सी का कहना है कि सिर्फ दिखावे के लिए एक कलाकार या फिल्म को बैन करना समाधान नहीं है। अगर सच्ची देशभक्ति दिखानी है तो पूरे सिस्टम को साफ करना होगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

ये खबर भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: दिलजीत की मुश्किलें बढ़ीं, ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स से FWICE की अपील- कास्टिंग पर विचार करें

दिलजीत की फिल्म पर क्यों उठा विवाद?

‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर देश के कुछ वर्गों में गुस्सा है। AICWA ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जब देश में आतंकी घटनाएं हो रही हैं और कई जवान शहीद हो रहे हैं, तब किसी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्म में काम देना देशभक्ति के खिलाफ है। इस मुद्दे को लेकर AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

AICWA की सख्त मांगें

AICWA ने इस मामले में जो मांगे रखी हैं उनमें दिलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने की मांग, उनकी फिल्मों और गानों को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाए जाने की मांग, उनके लाइव शोज और सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होने पर बैन लगाए जाने की मांग, सरकारी अभियानों में दिलजीत की भागीदारी रोके जाने की मांग और ‘सरदार जी 3’ की फंडिंग और निर्माण की जांच करने की मांग शामिल है। AICWA ने तो यहां तक कह दिया कि भविष्य में जो भी दिलजीत के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म और कलाकारों की स्वतंत्रता पर बहस तेज

इस विवाद ने एक बार फिर भारतीय मनोरंजन उद्योग में ये बहस छेड़ दी है कि कला और राजनीति को कहां तक जोड़ा जाना चाहिए। दिलजीत दोसांझ, जो पहले भी कई बार समाजिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं, इस बार खुद विवाद के केंद्र में हैं। हालांकि इस मामले पर दिलजीत ने भी अपना पक्ष साफ रखा है। उनका कहना है कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब ऐसा कोई विवाद नहीं था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *