Site icon bollywoodclick.com

Sardaar Ji 3: हानिया आमिर के नाम पर हो रहे विवाद के बीच नीरू बाजवा ने उठाया बड़ा कदम, दिलजीत को लगा झटका?

Sardaar Ji 3: हानिया आमिर के नाम पर हो रहे विवाद के बीच नीरू बाजवा ने उठाया बड़ा कदम, दिलजीत को लगा झटका?


दिलजीत दोसांझ की बहुचर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों के घेरे में है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने बड़ा कदम उठाया है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब अलग मोड़ ले चुका है, क्योंकि नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़ी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट अचानक हटा दी हैं। इस फैसले के बाद नीरू को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन और तारीफ मिल रही है।

Trending Videos

‘सरदार जी 3’ का विवाद कैसे शुरू हुआ?

‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद तब गहराया जब फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग सामने आई। हानिया पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उनके भारत में एक पंजाबी फिल्म में दिखने को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जनता का गुस्सा और बढ़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने देश के माहौल को देखते हुए इस कास्टिंग को अनुचित बताया और फिल्म का बहिष्कार करने की मांग शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़ें: Sudhanshu Pandey: राम कपूर के भद्दे कमेंट पर भड़के ‘अनुपमा’ के वनराज, बोले- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

भारत में स्क्रीनिंग पर रोक, विदेशों में रिलीज

इन विवादों के बीच फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है, हालांकि इसे विदेशों में 27 जून को रिलीज कर दिया गया। ऐसे में फिल्म की टीम प्रमोशन की कोशिशों में लगी रही, लेकिन विवाद थमता नहीं दिखा। इसी दौरान नीरू बाजवा का फिल्म से दूरी बनाना एक बड़े फैसले की तरह सामने आया।

नीरू बाजवा ने हटाए फिल्म से जुड़े पोस्ट

नीरू बाजवा ने पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर और टीजर शेयर किए थे। लेकिन अब उनकी प्रोफाइल से ‘सरदार जी 3’ से जुड़ी सारी पोस्ट गायब हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कदम फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज से ठीक एक दिन पहले उठाया गया, जिससे उनके फैसले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि नीरू ने हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।

सोशल मीडिया पर नीरू को मिल रही तारीफ

नीरू बाजवा के इस कदम को सोशल मीडिया पर लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। फैंस और कई यूज़र्स ने उन्हें देश की भावनाओं का सम्मान करने के लिए धन्यवाद कहा है। उनका यह फैसला एक तरह से विरोध का शांतिपूर्ण तरीका भी माना जा रहा है, जिससे उन्होंने बिना कोई बयान दिए अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी।

गुरु रंधावा का भी तीखा बयान

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी बिना किसी का नाम लिए फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौजूदगी को लेकर तीखा कमेंट किया। उन्होंने लिखा था, ‘भले ही आप पूरी तरह विदेशी हो जाएं, लेकिन देश से गद्दारी न करें।’ हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया।



Exit mobile version