Sardaar Ji 3: हानिया आमिर के साथ फिल्म करने से दिलजीत दोसांझ पर आगबबूला फैंस, बोले- ‘एक्टर ने गद्दारी की’

Sardaar Ji 3: हानिया आमिर के साथ फिल्म करने से दिलजीत दोसांझ पर आगबबूला फैंस, बोले- ‘एक्टर ने गद्दारी की’


बीते रविवार सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं। इस बात से नेटिजंस भड़क गए हैं और अभिनेता को खरी-खोटी सुनाने लगे हैं। कुछ ने तो उन्हें पाकिस्तान का सबसे बड़ा हितैषी बता दिया है। इसी वजह से ‘सरदार जी 3’ के लिए दिलजीत दोसांझ को विरोधों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है।

Trending Videos

नेटिजंस ने अभिनेता को कहा शर्म करो

‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आते ही नेटिजंस का गुस्सा दिलजीत दोसांझ पर जमकर फूट पड़ा है। क्योंकि अभिनेता इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आने वाले हैं। एक यूजर ने अभिनेता को कहा कि वो देश के लिए सबसे बड़े दुश्मन हैं। दूसरे यूजर ने बोला कि उनका बहिष्कार करो। इसके अलावा कुछ अन्य यूजर्स ने इन्हें खालिस्तानी बता दिया है।

 

 

 

 

क्या है पूरा मामला?

रविवार को सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी हुआ, इसी के बाद से अभिनेता का विरोध हो रहा है। क्योंकि उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी। आपको बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग पर कड़ा हमला किया था। इस कड़ी में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत मे बैन कर दिए थे और उन्हें भारत में काम ना देने का भी फैसला किया गया था। इन्हीं कारणों की वजह से वाणी कपूर के साथ फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भी भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था। अब इसी वजह से दिलजीत दोसांझ का भी विरोध हो रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: Fire On Anupama Set: ‘अनुपमा’ से पहले इन फिल्मों और टीवी शोज के सेट पर हुए हादसे, क्रू मेंबर्स की जान तक गई

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

अमर हुंदल द्वारा निर्देशित पंजाबी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ फ्रैंचाइजी की तीसरी सीक्वल है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, मानव विज, हानिया आमिर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज की जाएगी। विरोधों के बाद मेकर्स ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *