Sardaar Ji 3 Controversy: ‘सरदार जी 3’ विवादों के बीच गुरु रंधावा का क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- ‘ये सब पीआर है!’

Sardaar Ji 3 Controversy: ‘सरदार जी 3’ विवादों के बीच गुरु रंधावा का क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- ‘ये सब पीआर है!’


दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। उन्हें नेटिजंस की तरफ से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ इस फिल्म में काम किया है। इसी कड़ी में मशहूर गायक-संगीतकार गुरु रंधावा ने भी एक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक पीआर द्वारा रची गई साजिश हो सकती है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos

ये सब पीआर टीम की साजिश है?

इस वक्त सरदार जी 3 के लिए अभिनेता दिलजीत दोसांझ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मामले पर चर्चित गायक गुरु रंधावा ने बिना नाम लिए टिप्पणी की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय नहीं है लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं, प्लीज इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकारों को जन्म दिया है और हम सभी को इस पर गर्व है। कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं। बस एक सलाह है। अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें पीआर कलाकारों से बड़ा है।’ इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गायक ने दिलजीत दोसांझ विवाद मामले पर कहा कि ये सब एक एक सोची समझी साजिश है।

 

विरोधों का करना पड़ रहा सामना

‘सरदार जी 3’ फिल्म का ट्रेलर आते ही सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए थे। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है। इसी वजह से नेटिजंस उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। कुछ तो उन्हें बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi: नई एक्ट्रेस के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिए पोज, यूजर्स बोले- कोरियन फिल्मों में दिखोगे

कब रिलीज हो रही फिल्म?

विरोध को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने ‘सरदार जी 3’ को केवल विदेशों में ही रिलीज करने का फैसला किया था। अब इसे भारत में नहीं रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *