Sardar 3 Controversy: ‘सरदार 3’ विवाद पर बोले अशोक पंडित- ‘PAK आर्टिस्ट प्रमोट करते हैं दिलजीत, माफी मांगें..’

Sardar 3 Controversy: ‘सरदार 3’ विवाद पर बोले अशोक पंडित- ‘PAK आर्टिस्ट प्रमोट करते हैं दिलजीत, माफी मांगें..’


हाल ही में एएनआई से की गई बातचीत में अशोक पंडित ने दिलजीत दाेसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ काे लेकर कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। उनकी फिल्मों को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए और उन्हें सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों, अभिनेताओं को बढ़ावा देने के बारे में अलग-अलग फिल्म एसोशिएशन को लेटर लिखा था।’ 

Trending Videos

सेंसर बाेर्ड से रिलीज पर रोक की मांग की 

एएनआई से की गई बातचीत में वह कहते हैं, ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज ने पुलवामा अटैक के बाद एक नोटिस इश्यू किया था कि जिसमें कहा गया था कि कोई भी प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा। अगर किसी ने इनके साथ काम किया तो उन लोगों को बायकॉट कर दिया जाएगा। आज तक यह नोटिस जारी है। जब सरदार जी 3 का ट्रेलर जब आया तो तुरंत ही CBFC को लेटर लिखा गया कि इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाना चाहिए, ना ही इस फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए।  

दिलजीत पाकिस्तानी कलाकारों को प्रमोट करते हैं

अशोक पंडित आगे कहते हैं, ‘अभी तक दिलजीत की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिला भी नहीं है, उम्मीद है कि सेंसर बोर्ड हमारी बात को मानेगा। दिलजीत दोसांझ की जहां तक बात है तो वह लगातार नियम तोड़ते हैं, वह पाकिस्तानी कलाकारों प्रमोट करते हैं। वह ऐसा क्यों करते हैं, वही जानें। हम उससे अपील कर रहे हैं, इंडस्ट्री अपील कर रही है। फिर यह देश के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। हम आज एक नोटिस और जारी करेंगे। जिसमें प्रोड्यूसर, इवेंट कंपनियों से कहेंगे कि दिलजीत को पूरी तरह से बायकॉट किया जाए।’ अशोक पंडित का यह भी कहना है कि दिलजीत को भी अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।

हानिया आमिर के बारे में भी बोले 

अशोक पंडित दिलजीत दोसांझ के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर भी निशाना साधा। वह बोले, ‘दिलजीत की फिल्म में काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त भारत के खिलाफ बयान दिए थे।’ आगे वह कहते हैं, ‘दिलजीत के लिए आगे चीजें मुश्किल होगी, अगर वह फेडरेशन की बात नहीं मानेंगे।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *