Saru: राजस्थान के कठपुतली कलाकारों ने लूट ली मुंबई की ये महफिल, अब कबड्डी चैंपियन बनने जा रही आईएएस

Saru: राजस्थान के कठपुतली कलाकारों ने लूट ली मुंबई की ये महफिल, अब कबड्डी चैंपियन बनने जा रही आईएएस


Saru:  ‘दो चुटकी सिंदूर’, ‘दीया बाती और हम’, ‘ये उन दिनों की बात है’ और ‘सजन घर जाना है’ जैसे हिट टीवी धारावाहिकों के निर्माता शशि और सुमीत मित्तल ने कबड्डी चैंपियन सरू की कहानी पर इसी नाम से एक नया धारावाहिक बनाया है।



‘सरू’ सीरियल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


loader

Trending Videos



विस्तार


यूपीएससी की आईएएस परीक्षा के नतीजे आए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और ऐसे में सामने आ रही है कहानी एक ऐसी कबड्डी चैंपियन की जो जिला कलेक्टर बनकर गरीबों की जिंदगी बदल देना चाहती है। इस कबड्डी चैंपियन का नाम है, सरू और यहां मुंबई में सरू की एक झलक देखने को जुटे लोगों को जब बोनस के रूप में राजस्थान से आए कठपुतली कलाकारों की जबर्दस्त लोककला देखने को मिली तो वे दंग रह गए। कठपुतली के जरिये कहानी कहने का ऐसा प्रयोग यहां शहर के लोगों ने पहले कम ही देखा था।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *