Site icon bollywoodclick.com

Sarzameen Trailer: खतरनाक अंदाज में नजर आए इब्राहिम अली खान, काजोल-पृथ्वीराज की ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज

Sarzameen Trailer: खतरनाक अंदाज में नजर आए इब्राहिम अली खान, काजोल-पृथ्वीराज की ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज


{“_id”:”6867a0760adf6ee07e067f8e”,”slug”:”sarzameen-trailer-release-starring-ibrahim-ali-khan-kajol-and-prithviraj-sukumaran-movie-release-on-25th-july-2025-07-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sarzameen Trailer: खतरनाक अंदाज में नजर आए इब्राहिम अली खान, काजोल-पृथ्वीराज की ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

Sarzameen Trailer Release: ‘मां’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है, इस बीच काजोल की अगली फिल्म ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जानिए ट्रेलर में क्या कुछ है खास।


इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब




विस्तार


‘मेरे लिए सरजमीं की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं।’ इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सरजमीं’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर की काफी चर्चा रही थी। अब एक हफ्ते बाद ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में इब्राहिम अली खान एकदम अलग और दमदार अंदाज में देखने को मिलेंगे।

Trending Videos

काजोल के बेटे बने इब्राहिम

ट्रेलर की शुरुआत में इब्राहिम अली खान पीछे से दिखाए जाते हैं। वो सेना की वर्दी पहने और हाथ में रिवॉल्वर लिए बर्फ पर चल रहे हैं। अचानक वो थक कर वहीं बैठ जाते हैं। इसके साथ ही एक वॉइस ओवर चल रहा है जिसमें कहा जाता है ‘तुम्हें पता है कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते हैं, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती है।’ 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन देखने को मिलता है। ट्रेलर से पता चलता है कि इब्राहिम अली खान फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के बेटे हरमन का किरदार निभा रहे हैं।

 



Exit mobile version