Sean Diddy: अदालत ने रैपर डिडी को वेश्यावृत्ति में पाया दोषी, यौन तस्करी के आरोप से बरी; सात हफ्ते चली सुनवाई

Sean Diddy: अदालत ने रैपर डिडी को वेश्यावृत्ति में पाया दोषी, यौन तस्करी के आरोप से बरी; सात हफ्ते चली सुनवाई


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Wed, 02 Jul 2025 11:26 PM IST

Sean Combs Partially acquitted in Trafficking case:  अमेरिकी संगीत जगत की लोकप्रिय हस्ती रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्बस पर लगे आरोपों पर अदालत का फैसला आया है। उन्हें तीन मामलों में दोषी पाया गया है, जबकि दो में बरी कर दिया गया है।



रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्बस
– फोटो : सोशल मीडिया


loader



विस्तार


मशहूर अमेरिकी रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स पर लगे यौन तस्करी और वेश्यावृत्ति के आरोपों पर बुधवार को अदालत का फैसला आया है। इसमें सिंगर आंशिक रूप से दोषी पाए गए हैं। सीन ‘डिडी’ यौन शोषण, यौन तस्करी और वेश्यावृत्ति जैसे आरोपों में जेल में हैं। इस मामले में बुधवार को आए फैसले में उन्हें आंशिक रूप से दोषी पाया गया है।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *