Sequel Movies: इन फिल्मों के दूसरे भाग में बदल गईं अभिनेत्रियां, लिस्ट में ‘रेड 2’ का नाम भी शामिल

Sequel Movies: इन फिल्मों के दूसरे भाग में बदल गईं अभिनेत्रियां, लिस्ट में ‘रेड 2’ का नाम भी शामिल



बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का चलन लंबे समय से रहा है। कई बार इन सीक्वल्स में कहानी और किरदारों को ताजगी देने के लिए निर्माता अभिनेत्रियों को बदल देते हैं। इसका एक ताजा उदाहरण फिल्म ‘रेड 2’ है। पहली फिल्म में नजर आईं इलियाना डिक्रूज की जगह अब वाणी कपूर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं। आइए ऐसी ही कुछ अन्य फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनके दूसरे भाग में अभिनेत्रियां बदल गईं और इस बदलाव ने दर्शकों को भी खूब चौंकाया।

Preity Zinta: क्या प्रीति जिंटा राजनीति में कर रही एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा; बोलीं- ‘मुझे अपने देश…’




Trending Videos

Actresses Replaced in Sequels Raid 2 Dream Girl 2 Phir Hera Pheri Singham Returns Hate Story 2

2 of 5

सिंघम रिटर्न्स
– फोटो : यूट्यूब


सिंघम रिटर्न्स


Actresses Replaced in Sequels Raid 2 Dream Girl 2 Phir Hera Pheri Singham Returns Hate Story 2

3 of 5

फिर हेरा फेरी
– फोटो : यूट्यूब


फिर हेरा फेरी

कॉमेडी फिल्मों की बात हो और ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता। ‘हेरा फेरी’ (2000) में तब्बू ने अनुराधा का किरदार निभाया था, लेकिन ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में यह किरदार पूरी तरह बदल गया। इस बार बिपाशा बसु को एक अनुराधा नाम की लड़की के नए किरदार में दर्शकों के सामने पेश किया गया।  


Actresses Replaced in Sequels Raid 2 Dream Girl 2 Phir Hera Pheri Singham Returns Hate Story 2

4 of 5

हेट स्टोरी 2
– फोटो : यूट्यूब


हेट स्टोरी 2

‘हेट स्टोरी’ एक बोल्ड और थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें पाउली दाम ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, ‘हेट स्टोरी 2’ (2014) में सुरवीन चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सुरवीन ने सोनिका के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बदलाव ने फिल्म की बोल्डनेस को और बढ़ाया। सुरवीन की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने इस सीक्वल को भी हिट बना दिया।


Actresses Replaced in Sequels Raid 2 Dream Girl 2 Phir Hera Pheri Singham Returns Hate Story 2

5 of 5

ड्रीम गर्ल 2
– फोटो : यूट्यूब


ड्रीम गर्ल 2

‘ड्रीम गर्ल’  में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। नुसरत ने माही के किरदार को अपनी सादगी और कॉमिक टाइमिंग से जीवंत किया था। हालांकि, ‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) में अनन्या पांडे को नई लीड अभिनेत्री के तौर पर चुना गया था। अनन्या ने परी के किरदार में अपनी चुलबुली अदा से दर्शकों का ध्यान खींचा। इस बदलाव ने फिल्म को एक नया फ्लेवर दिया, जो युवा दर्शकों को खास तौर पर पसंद आया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *