Sequel Movies In 2025: ‘वॉर’ और ‘रेड’ ही नहीं, इस साल रिलीज होंगे कई सीक्वल; एक में हैं 15 से ज्यादा एक्टर्स

Sequel Movies In 2025: ‘वॉर’ और ‘रेड’ ही नहीं, इस साल रिलीज होंगे कई सीक्वल; एक में हैं 15 से ज्यादा एक्टर्स



बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों की भरमार देखने को मिल रही है। निर्माता अपनी फिल्मों के फ्रेंचाइजी बनाने पर जोर दे रहे हैं और फिल्मों के सीक्वल और उनके अगले भाग ला रहे हैं। हाल ही में केसरी चैप्टर 2 का टीजर जारी किया गया है। इस फिल्म में जलियावाला बाग में हुई घटना और गोलीबारी को दिखाया जाएगा। केसरी के अलावा भी इस साल कई और फिल्मों के सीक्वल और फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी आने वाली है। जानिए इस कड़ी में और कौन-कौनसी फिल्में हैं शामिल हैं।




Trending Videos

From Raid 2 To War 2, These Big Movies Sequel Will Release In 2025, Here Is The List

2 of 7

सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘रेड 2’
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn


रेड 2

2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 1980 में उत्तर प्रदेश में एक बाहुबली के घर पर हुई छापेमारी की असली कहानी पर आधारित थी। अब ‘रेड’ के लगभग 7 साल बाद मेकर्स ‘रेड 2’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म की घोषणा काफी पहले ही कर दी गई थी, जिसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए उत्साहित थे। अब कल फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।


From Raid 2 To War 2, These Big Movies Sequel Will Release In 2025, Here Is The List

3 of 7

हाउसफुल 5
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


हाउसफुल 5

साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी ‘हाउसफुल 5’ इस बार 6 जून को दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी ऐसे में फिल्म की पांचवीं कड़ी से भी लोगों को वैसी ही कॉमेडी की उम्मीद है। इस फिल्म में हाउसफुल के बाकी भागों की तरह एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाकरी और चंकी पांडे समेत कई सितारे शामिल हैं।


From Raid 2 To War 2, These Big Movies Sequel Will Release In 2025, Here Is The List

4 of 7

वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan


वॉर 2

यशराज के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 2019 में आई ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर ‘वॉर’ की अगली कड़ी है। इस बार भी फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ जूनियर एनटीआर इस बार दो-दो हाथ करते दिखेंगे। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और एडवेंचर देखने को मिल सकता है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


From Raid 2 To War 2, These Big Movies Sequel Will Release In 2025, Here Is The List

5 of 7

अजय देवगन-रकुलप्रीत सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ajaydevgn और @rakulpreet


दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता के एक युवा लड़की के प्यार में पड़ने और फिर अपनी पत्नी और बच्चों से उसे मिलवाने की कहानी, इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का अगला भाग ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने पिछले साल ही कर दी थी। ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *