हाल ही में शबाना आजमी ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर, किरदारों को लेकर बातचीत की। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह फिल्मों से दूर हो जाना चाहती थीं। शबाना ने फिल्मों में काम ना करने का मन बना लिया था।
Trending Videos
2 of 5
शबाना आजमी
– फोटो : इंस्टाग्राम@azmishabana18
कोरियोग्राफर जब हुआ नाराज
फिल्मफेयर से की गई हालिया बातचीत में शबाना आजमी कहती हैं, ‘मैं एक फिल्म ‘परवरिश’ की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में डांस कोरियोग्राफर कमल मास्टर जी थे। मुझे एक डांस स्टेप उन्होंने करने को दिया। इस सीन में मेरे हाथ में दो गन थी और मुझे डांस करना था। मैंने कमल मास्टर जी से कहा कि आप मेरे डांस स्टेप्स बदल दीजिए या रिहर्सल करवा दीजिए। इस बात पर वह नाराज हो गए। उन्होंने डांस की शूटिंग रोक दी। कमल मास्टर जी ने कहा कि तुम मुझे डांस के बारे में बताओगी। मुझे उनकी इस बात का बुरा लगा।’
3 of 5
शबाना आजमी
– फोटो : इंस्टाग्राम@azmishabana18
रोते-रोते घर पहुंची शबाना
शबाना आजमी आगे कहती हैं, ‘कमल मास्टर जी के व्यवहार से मैं दुखी हो गई। मैंने उसी वक्त सेट छोड़ दिया और रोते-रोते घर पहुंची। घरवालों से भी मैंने कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं करनी है, इस इंडस्ट्री में नहीं रहना है। बाद में फिल्म के डायरेक्टर भी मुझसे बात करने आए।’
4 of 5
शबाना आजमी
– फोटो : इंस्टाग्राम@azmishabana18
सुलक्षणा पंडित की बातों से मिला हौसला
शबाना आजमी ने आगे बताया, ‘कुछ दिन बाद एक इवेंट था, जिसमें बॉलीवुड के कई एक्टर्स शामिल हुए। मैं भी वहां पहुंची। एक्ट्रेस नीतू कपूर भी आई थीं, जो फिल्म ‘परवरिश’ में मेरी को-एक्टर थीं। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम उस दिन सेट छोड़कर क्यों गईं? तब मैंने पूरी बात बताई और कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। मेरे पास ही, सुलक्षणा पंडित भी बैठी थीं, उन्होंने मुझे कहा कि तुम इंडस्ट्री क्यों छोड़ दोगी, जिसका व्यवहार गलत है, उसको इंडस्ट्री में नहीं रहना चाहिए। सुलक्षणा जी की बाताें ने मुझ पर जादू कर दिया और मैंने फिर से फिल्मों में काम करने का मन बना लिया।
5 of 5
शबाना आजमी
– फोटो : इंस्टाग्राम@azmishabana18
कमल मास्टर हमेशा रहे नाराज
शबाना आजमी यह भी बताती हैं कि कोरियाेग्राफर कमल मास्टर हमेशा ही उनसे नाराज रहे। वह अक्सर निर्देशकों से कहते थे कि शबाना को फिल्म में क्यों ले लिया? उनकी नाराजगी एक्ट्रेस से कभी दूर नहीं हुई।