Site icon bollywoodclick.com

Shah Rukh Khan: आमिर के ‘सितारों’ से मिलने पहुंचे शाहरुख, कलाकारों के साथ दिया सिग्नेचर पोज

Shah Rukh Khan: आमिर के ‘सितारों’ से मिलने पहुंचे शाहरुख, कलाकारों के साथ दिया सिग्नेचर पोज


आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। आमिर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो अलग-अलग तरह से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। इस बीच अब ‘सितारे जमीन पर’ के कलाकारों से बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान मिलने पहुंचे हैं। शाहरुख को अपने बीच पाकर ये कलाकार काफी खुश हो गए।

Trending Videos

शाहरुख को पाकर खुश हुए कलाकार

आमिर खान टॉकीज की तरफ से एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत शाहरुख खान की एंट्री से होती है, जहां वो उस हॉल में पहुंचते हैं जहां फिल्म के बाकी कलाकार और आमिर खान मौजूद हैं। इसके बाद शाहरुख उन कलाकारों को बताते हैं कि आमिर ने मुझे टीम से मिलने के लिए कई बार बुलाया था। वो कई बार मुझे कॉल और मैसेज कर चुके हैं। आखिरकार मेरे पास एक खाली दिन था और मुझे बहुत खुशी है कि मैं आया हूं। शाहरुख को अपने साथ पाकर कलाकार काफी खुश हो गए।

शाहरुख ने किया अपना सिग्नेचर पोज

इस दौरान शाहरुख ने इन कलाकारों के साथ खूब मस्ती की। कई कलाकारों ने शाहरुख को उनकी फिल्म के डायलॉग बोलकर सुनाए, तो कुछ ने उन्हें उनको अपनी फेवरिट फिल्मों के बारे में बताया। शाहरुख ने इस दौरान इन कलाकारों के साथ काफी बातें कीं । शाहरुख ने इस दौरान अपना सिग्नेचर पोज भी इन खास कलाकारों के साथ किया। जिसे देखकर हर कोई खुश हो गया। अंत में शाहरुख ने इन कलाकारों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचाई।

Fact Check: बिना कट्स के ‘सितारे जमीन पर’ के पास होने की खबर झूठी, आमिर ने किए बदलाव, जोड़ा पीएम मोदी का नाम

20 जून को रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’

‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Exit mobile version