Site icon bollywoodclick.com

Shah Rukh Khan: एक बार फिर सिनेमाघरों में डराने आ रहे शाहरुख खान, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Shah Rukh Khan: एक बार फिर सिनेमाघरों में डराने आ रहे शाहरुख खान, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म


बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर सिनेमाघरों में डराने आ रहे हैं। 1993 में आई यशराज फिल्म की सुपरहिट साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘डर’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मौजूदा वक्त में चल रहे फिल्मों के री-रिलीज के दौर में अब शाहरुख खान की ‘डर’ का नंबर भी आ गया है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म री-रिलीज होने वाली है।

Trending Videos

यशराज फिल्म ने इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये जानकारी साझा की है कि 1993 की ब्लॉकबस्टर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘डर’ 4 अप्रैल को फिर से थिएटर में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “इस आइकॉनिक कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। ‘डर’ कल री-रिलीज हो रही है। जल्द ही टिकट बुक करें।” 

 

यह खबर भी पढ़ें: केसरी 2: कौन हैं वो शंकरन नायर जिनके किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

 

शाहरुख के करियर के लिए बनी टर्निंग प्वाइंट

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक सनकी आशिक की कहानी दिखाई गई है। जो अपने प्यार को पाने के लिए काफी जुनूनी हो जाता है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने शानदार अभिनय से सुर्खियां बटोरी थीं। अपने शुरूआती दिनों में इस नेगेटिव रोल को करके शाहरुख ने एक बड़ा जोखिम लिया था। लेकिन इसी फिल्म ने शाहरुख के करियर को भी एक नई दिशा दी।

यह खबर भी पढ़ें: Dia Mirza: इब्राहिम अली खान को लेकर परेशान दीया मिर्जा, फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर ट्रोल हुए स्टार किड

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर लव स्टोरी में शाहरुख खान के साथ जूही चावला, सनी देओल, अनुपम खेर, तन्वी आजमी और दलीप ताहिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। 



Exit mobile version