Shah Rukh Khan: हुडी से चेहरा छिपाते दिखे शाहरुख, नए साल का जश्न मनाने परिवार के साथ जामनगर पहुंचे किंग खान

Shah Rukh Khan: हुडी से चेहरा छिपाते दिखे शाहरुख, नए साल का जश्न मनाने परिवार के साथ जामनगर पहुंचे किंग खान



1 of 5

हुडी से चेहरा छिपाते दिखे शाहरुख
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों अबराम और सुहाना खान के साथ अलीबाग से वीकएंड की छुट्टी मनाकर लौटे हैं। नए साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन खान परिवार अंबानी परिवार के साथ खास जश्न मनाने के लिए जामनगर पहुंच चुका है। एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है।  




Shah Rukh Khan spotted at Jamnagar airport with family gauri khan abram khan reaches to celebrate New Year

2 of 5

हुडी से चेहरा छिपाते दिखे शाहरुख
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

परिवार के साथ दिखे शाहरुख खान

29 दिसंबर को शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ जामनगर पहुंचे और अपने बेटे अबराम के साथ फोटोशूट करवाया। वीडियो में पूरा खान परिवार एंट्री गेट से अंदर घुसा और पार्क की गई कार की तरफ बढ़ा। शाहरुख खान को ब्लैक टी-शर्ट और ओवरसाइज मैचिंग हुडी में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने अपना चेहरा भी छुपाया हुआ था।


Shah Rukh Khan spotted at Jamnagar airport with family gauri khan abram khan reaches to celebrate New Year

3 of 5

पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

गौरी खान का बॉस लेडी लुक

दूसरी ओर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अबराम का हाथ थाम कर किंग खान के आगे चल रही थीं। उन्होंने सफेद शर्ट, पीले रंग के ब्लेजर के साथ स्टाइलिश जींस और उसके ऊपर काला चश्मा पहनकर बॉस लेडी वाला लुक अपनाया। कुछ घंटे पहले ही खान परिवार को जामनगर के लिए रवाना होते हुए मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था।


Shah Rukh Khan spotted at Jamnagar airport with family gauri khan abram khan reaches to celebrate New Year

4 of 5

हुडी से चेहरा छिपाते दिखे शाहरुख
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अलीबाग गेटअवे से लौटा खान परिवार

इससे पहले दिन में खान परिवार अपने अलीबाग गेटअवे से लौटा था और प्रशंसक किंग खान के प्यारे सफेद रंग के पालतू जानवर को देखकर हैरान रह गए, जिसे वह अपने हाथों में पकड़े हुए थे। इस सप्ताह की शुरुआत में गुरुवार, 26 दिसंबर को सुहाना और अगस्त्य का वीडियो सामने आया था, जब वे गेटअवे के लिए निकले थे।


Shah Rukh Khan spotted at Jamnagar airport with family gauri khan abram khan reaches to celebrate New Year

5 of 5

शाहरुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगली बार सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म की तैयारी पिछले छह महीनों से चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *