Site icon bollywoodclick.com

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर की पोस्ट, क्या बाद में एडिट करके बंद किया कमेंट सेक्शन?

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर की पोस्ट, क्या बाद में एडिट करके बंद किया कमेंट सेक्शन?


बुधवार रात को अभिनेता शाहिद कपूर ने भी बाकी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह भारतीय सेना को सलाम करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में एक कड़ा संदेश भी अभिनेता ने लिखा था, लेकिन बाद में इस मैसेज को एडिट करके सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर का हैशटैग लगा रहने दिया। 

Trending Videos

एडिट की गई पोस्ट में कमेंट सेक्शन बंद किया

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट पहले किया था, उसमें एक भारतीय फाइटर प्लेन की तस्वीर दिख रही थी और कैप्शन लिखा था, ‘भारत कभी उकसाता नहीं लेकिन भारत कभी भूलता भी नहीं। बाद में इस कैप्शन को शाहिद ने पोस्ट में एडिट कर दिया। अब उनकी पोस्ट पर बस ऑपरेशन सिंदूर का हैशटैग लिखा दिखा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें:Shahid Kapoor: शाहिद कपूर से शादी के बाद दोस्तों से क्यों बात नहीं कर पाती थी मीरा राजपूत? वजह कर देगी हैरान 

पोस्ट को कुछ घंटों में मिले इतने लाइक

शाहिद कपूर ने भले ही अपनी पोस्ट को एडिट किया लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट को लगभग 4 लाख लाइक्स मिले हैं। शाहिद के अलावा सारा अली खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर की पोस्ट साझा की है। कई और बॉलीवुड कलाकारों ने भी भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को सराहा है।  

ये खबर भी पढ़ें: Deva On Ott: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘देवा’, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म 

शाहिद की आने वाली फिल्में 

हाल ही में शाहिद की फिल्म ‘देवा’ रिलीज हुई, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं कर सकी। इस साल शाहिद फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे। शाहिद कपूर विशाल के साथ पहले भी ‘कमीने’, ‘रंगून’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। 



Exit mobile version