Shahid Kapoor: शाहिद कपूर से शादी के बाद दोस्तों से क्यों बात नहीं कर पाती थी मीरा राजपूत? वजह कर देगी हैरान

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर से शादी के बाद दोस्तों से क्यों बात नहीं कर पाती थी मीरा राजपूत? वजह कर देगी हैरान


मीरा राजपूत कपूर ने अभिनेता शाहिद कपूर से 2015 में शादी की थी, दोनों को एक साथ रहते 10 साल हो चुके हैं। अब मीरा ने अपने विवाह से संबंधित बातें कीं हैं और अपने अनुभवों को साझा किया है कि कैसे उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos

मीरा राजपूत कपूर ने क्या कहा? 

हाल ही में मीरा राजपूत कपूर, नैना भान और साक्षी शिवदासानी के पॉडकास्ट में पहुंची। बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि शादी के बाद उनके दोस्तों के साथ कैसे अनुभव रहे। इसके जवाब में मीरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं और मेरे सभी दोस्त अलग-अलग माहौल में रहे। मैं यह स्वीकार करना चाहूंगी कि यह काफी अलग-थलग करने वाला था क्योंकि हम उस समय सब अपने जीवन के अलग-अलग फेज में थे, क्योंकि मेरी शादी हो चुकी थी। आप अपने दोस्तों को देखते हैं और सोचते हैं काश मैं वह कर पाती जो वह कर रही हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Anil Kapoor: दुख की घड़ी में अनिल के साथ दिखे उनके सबसे खास दोस्त, यूजर्स ने की तारीफ

दोस्तों से बात नहीं कर पाती थी मीरा

आगे बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह शादी के बाद उनका जीवन बदल गया था। उन्होंने कहा कि वह यह सोचती थी कि उनके कई दोस्त मास्टर डिग्री करने चले गए और कुछ घूम रहे हैं। आगे मीरा कपूर ने बताया, ‘आप शहर बदलते हैं तो कई चीजें बदल जाती हैं। यह सब मुझे याद है कि मैं अपने दोस्तों से उतनी बार बात नहीं कर पाती थी जितना पहले करती थी। वे पूछते थे, क्या हुआ? सिर्फ इसलिए कि तुम चली गई हो और शादी कर ली है, इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हमें भूल गई हो। मैं कहती थी, ‘दोस्तों, सच में, मैं बिजी हो गईं हूं और उलझी हुई हूं। मुझे नहीं लगता कि तब उन्होंने इसे समझा होगा, लेकिन किस्मत से हमारी दोस्ती बनी रही। वे अब इसे समझते हैं क्योंकि वे भी उसी दौर से गुजर रहे हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Panchayat 4: फुलेरा में सज गया चुनावी मैदान, प्रधान जी और भूषण में होगा जोरदार घमासान; ‘पंचायत 4’ का टीजर जारी

कब हुई थी दोनों की शादी? 

साल 2015 में अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की शादी हुई थी। इन दोनों की अरेंज मैरिज थी। आपको बताते चलें कि उस समय मीरा की उम्र 20 वर्ष थी, जब इनका विवाह हुआ था। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *