Shahid Kapoor-Deva: शाहिद कपूर की ‘देवा’ का नया पोस्टर जल्द होगा जारी? अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन

Shahid Kapoor-Deva: शाहिद कपूर की ‘देवा’ का नया पोस्टर जल्द होगा जारी? अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन



1 of 5

शाहिद कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म देवा को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहिद कपूर ने 2025 की अपनी पहली फिल्म देवा की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। 




Shahid Kapoor Deva new poster has special Amitabh Bachchan connection Know when its release as per report

2 of 5

फिल्म देवा से शाहिद कपूर का लुक
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा में शाहिद कपूर का लुक पहले ही जारी किया जा चुका है। अब, रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने दर्शकों के लिए एक और नए साल का सरप्राइज प्लान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जनवरी, 2025 को फिल्म का नया  पोस्टर जारी होगा, जिसमें अमिताभ बच्चन का एक खास कनेक्शन भी दिखाई देगा।

 


Shahid Kapoor Deva new poster has special Amitabh Bachchan connection Know when its release as per report

3 of 5

शाहिद की देवा एक्शन फिल्म होगी
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज देवा के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी अभिनीत यह फिल्म सभी एक्शन प्रेमियों के लिए नए साल की जबर्दस्त ट्रीट होगी। वैसे को फिल्म देवा से शाहिद कपूर का लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देवा की टीम 1 जनवरी को एक्शन फिल्म का नया पोस्टर जारी करने की योजना बना रही है, जिसमें बिग बी का खास कनेक्शन दिखाई देगा।

Baby John: कीर्ति सुरेश को ‘बेबी जॉन’ के लिए इस साउथ अभिनेत्री ने की थी सिफारिश, बोलीं- मैं बहुत डरी…


Shahid Kapoor Deva new poster has special Amitabh Bachchan connection Know when its release as per report

4 of 5

देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

देवा को पहले 14 फरवरी, 2025 को रिलीज किया जाना था, क्योंकि इस दिन वैलेंटाइन डे की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलता, लेकिन निर्माताओं ने बाद में घोषणा की कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। देवा में शाहिद और पूजा के अलावा प्रवेश राणा और कुबरा सैत सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। 


Shahid Kapoor Deva new poster has special Amitabh Bachchan connection Know when its release as per report

5 of 5

शाहिद की फिल्म देवा को लेकर फैंस उत्साहित हैं
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “बैठ जाइए, क्योंकि इंतजार अब कम हो गया है! देवा आपके पास आपकी सोच से भी पहले आ रहा है, 31 जनवरी, 2025! हम इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर को लाने के लिए उत्साहित हैं। अपने कैलेंडर को मार्क कर लें और एक दिल-धड़कन वाले अनुभव के लिए तैयार हो जाएं जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।”




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *