ShahRukh Khan: शाहरुख बोले-आर्यन के लिए मैं घर की मुर्गी दाल बराबर हूं, बेटे की डेब्यू सीरीज को लेकर एक्साइटेड

ShahRukh Khan: शाहरुख बोले-आर्यन के लिए मैं घर की मुर्गी दाल बराबर हूं, बेटे की डेब्यू सीरीज को लेकर एक्साइटेड



1 of 5

शाह रुख खान, आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया

काफी समय से चर्चा चल रही थी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। लेकिन हाल ही में आर्यन के डायरेक्शन में बनी ओटीटी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का लॉन्च इवेंट हुआ। इसमें आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान ने कई बातें साझा की।

 




Trending Videos

ShahRukh Khan Son Aryan Khan Debut Series The Bads Of Bollywood Actor Share Details

2 of 5

शाहरुख खान-आर्यन खान
– फोटो : वीडियो ग्रैब

50 प्रतिशत प्यार की बात क्यों की 

ओटीटी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़े इवेंट पर शाहरुख खान ने कहा कि जितना प्यार मुझे मिला है, उसका 50 प्रतिशत भी मेरे बच्चों को मिल जाए तो काफी है। साथ ही वह कहते हैं कि आर्यन ने इस सीरीज पर काफी मेहनत की है, यह हार्डवर्क तभी सफल माना जाएगा, जब दर्शक सीरीज को पसंद करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Aryan Khan Debut Series: बेटे के सामने रीटेक पर रीटेक देते नजर आए शाहरुख खान, बुरी तरह झल्लाए किंग खान 


ShahRukh Khan Son Aryan Khan Debut Series The Bads Of Bollywood Actor Share Details

3 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : यूट्यूब

सीरीज में शाहरुख खान का क्या रहा एफर्ट 

शाहरुख खान आगे कहते हैं कि मैंने आर्यन की इस सीरीज का प्रोमो शूट करने के लिए रात भर मेहनत की। गौरी और आर्यन तो मुझे घर की मुर्गी दाल बराबर समझते हैं। आगे वह यह भी कहते हैं कि आर्यन और उनकी टीम ने भी बहुत एफर्ट इस सीरीज के लिए किए हैं। 


ShahRukh Khan Son Aryan Khan Debut Series The Bads Of Bollywood Actor Share Details

4 of 5

आर्यन खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@___aryan___

क्या है आर्यन की सीरीज की कहानी 

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में मुंबई आए लोगों के स्ट्रगल की कहानी को बताया जा रहा है। कैसे एक्टर बनने की शुरुआत ये लोग करते हैं, किस तरह के स्ट्रगल से गुजरते हैं। इसी सब्जेक्ट पर कहानी को बुना गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Stars Kids Ott Debut: स्टारकिड्स को ओटीटी का सहारा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इनकी पहली फिल्म

 


ShahRukh Khan Son Aryan Khan Debut Series The Bads Of Bollywood Actor Share Details

5 of 5

सुहाना खान-शाहरुख खान, किंग
– फोटो : सोशल मीडिया

बेटी के साथ किंग खान करेंगे एक्टिंग 

एक तरफ शाहरुख खान अपने बेटे की सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं वह बेटी सुहाना खान के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘किंग’ बताया जा रहा है। फिल्म ‘किंग’ में दर्शकों को खूब एक्शन देखने को मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *