Shaktiman: रणवीर सिंह या कोई और, मुकेश खन्ना ने साफ किया कौन बनेगा शक्तिमान; बताया क्यों हो रही फिल्म में देरी

Shaktiman: रणवीर सिंह या कोई और, मुकेश खन्ना ने साफ किया कौन बनेगा शक्तिमान; बताया क्यों हो रही फिल्म में देरी


90 के दशक में सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ घर-घर में मशहूर था। अब कई सालों बाद ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने जा रही है। जिसको लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चाएं भी चल रही हैं। पहले ऐसी चर्चाएं आईं कि फिल्म में ‘शक्तिमान’ के किरदार में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे। हालांकि, अब सीरीयल में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पूरी स्थिति को साफ किया है।

Trending Videos

इस वजह से हुई फिल्म में देरी

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने फिल्म के बारे में और रणवीर सिंह के शक्तिमान का किरदार निभाने के बारे में विस्तार से बात की। मुकेश खन्ना ने कहा, “रणवीर सिंह ने शक्तिमान की भूमिका निभाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। पिछले चार सालों से लोग मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं। दो साल कोविड काल में बर्बाद हो गए और बाकी दो साल विवादों में उलझ गए।”

यह खबर भी पढ़ें: Ground Zero: 38 साल बाद पहली बार श्रीनगर में स्क्रीन होगी बॉलीवुड फिल्म, इमरान ने दिया फिल्ममेकर्स को यह सुझाव

शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक थे रणवीर

बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक थे। मैंने उनके बारे में कई अच्छी बातें कही हैं। लेकिन अंत में, मुझे स्पष्ट करना पड़ा। मैंने कभी नहीं कहा कि वह शक्तिमान हैं। मैंने उनके अभिनय, उनकी ऊर्जा की प्रशंसा की। उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे बिताए और भूमिका के लिए बहुत भावुक थे। लेकिन मैं शक्तिमान को शक्तिमान के रूप में देखना चाहता हूं।

मैं उस किरदार के साथ 30 सालों से जी रहा हूं। इसलिए आज, मैं आपको यह नहीं बता सकता कि शक्तिमान आ रहा है या नहीं या उसे आना भी चाहिए।” बीच में ऐसी चर्चाएं थीं कि रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, अब मुकेश खन्ना ने इन अफवाहों पर स्पष्टिकरण दे दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: Samwad 2025: ‘सपना था किसी रोल में यूनिफॉर्म पहनूं’, इमरान ने बताया ‘ग्राउंड जीरो’ के सेट पर हुई कैसी तकलीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *