अभिनेता शरद केलकर ने टीवी सीरियल के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। फिल्मों में भी कई तरह के किरदार वह निभा चुके हैं। हाल ही में शरद केलकर ने ऐसे अभिनेता का जिक्र किया, जो अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन फिल्मों को लेकर उनकी टेक्निकल नॉलेज काफी अच्छी है। जानिए, कौन है वो कलाकार जिसको शरद केलकर सराह रहे हैं।
इस एक्टर को सराहते दिखे शरद
फिल्मफेयर को दिए गए हालिया इंटरव्यू में शरद केलकर ने अपने करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं। इस दौरान अभिनेता ने अजय देवगन के अलावा एक चर्चित अभिनेता का भी जिक्र किया जिनको अभिनय के अलावा फिल्मों की मेकिंग की टेक्निकल नॉलेज भी काफी है। शरद कहते हैं, ‘मैंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘ताण्हाजी’ में काम किया, उन्हें फिल्मों से जुड़ी अच्छी टेक्निकल नॉलेज है। ऐसे ही अक्षय कुमार भी हैं। वह सेट पर जरूर कूल नजर आते हैं लेकिन उन्हें पता होता है कि सीन में क्या चल रहा है, वह भी फिल्ममेकिंग की टेक्निकल नॉलेज रखते हैं।’
The Legend Of Hanuman: शरद की आवाज के साथ लौट रहा है रावण, खास दिन रिलीज होगा ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का छठा सीजन
छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाकर हुए मशहूर
फिल्म ‘ताण्हाणी’ में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई, इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया। साथ ही वह साउथ एक्टर प्रभाव की फिल्म ‘बाहुबली’ को हिंदी में डब भी कर चुके हैं। शरद की आवाज के कारण ये फिल्म हिंदी में भी खूब पसंद की गई।
TV Celebs: छोटे पर्दे के बाद ओटीटी पर भी जलवा बिखेर चुके ये सितारे, लिस्ट में जेनिफर विंगेट समेत ये नाम शामिल
टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं शरद
अभिनेता शरद केलकर ने टीवी पर कई हिट सीरियल किए हैं। वेब सीरीज भी वह कर चुके हैं। अब एक लंबे गैप के बाद फिर से टीवी सीरियल कर रहे हैं। जल्द ही शरद का नया सीरियल ‘तुम से तुम तक’ टेलीकास्ट होगा। इस सीरियल में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें लीड कैरेक्टर्स के बीच बहुत बड़ा एज गैप है।